Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर: मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, सेना का एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, सेना का एक जवान घायल

लैंड माइन ब्लास्ट में जख्मी जवान को हेलीकॉप्टर से सेना के कमान अस्पताल, उधमपुर भेजा गया है। लैंड माइंस पर पैर पड़ने के चलते यह ब्लास्ट हुआ।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 22, 2025 01:23 pm IST, Updated : Feb 22, 2025 01:23 pm IST
Jammu kashmir, ARMY- India TV Hindi
Image Source : PTI गश्त करते जवान

पुंछ: पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के कृष्णा घाटी सेक्टर में लैंड माइन ब्लास्ट होने से सेना का एक जवान घायल हो गया। सूत्रों के मुताबिक गश्त के दौरान जवान का पैर लैंड माइंस पर पड़ गया। इससे तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल जवान को तुरंत सैन्य चिकित्सा इकाई (एम.आई. रूम) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद हेलीकॉप्टर से सेना के कमान अस्पताल, उधमपुर रेफर किया गया। घायल जवान की पहचा दीपक कुमार के रूप में हुई है।

सुरक्षाबलों ने जम्मू में कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया 

सुरक्षाबलों ने जम्मू क्षेत्र में करीब तीन दर्जन स्थानों पर शनिवार को आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान कुछ इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों के कारण और कुछ जगहों पर प्रभुत्व बनाए रखने लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित स्थानों पर तलाशी अभियान के दौरान अभी तक आतंकवादियों से आमना-सामना नहीं हुआ है। 

पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों, उधमपुर-कठुआ क्षेत्र के ऊंचे इलाकों, डोडा और किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों तथा जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास के जंगलों में अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात अंधेरे में दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों के दिखने के बाद पुंछ जिले के गुरसाई में सांगियोटे इलाके के मैदान मोहल्ला में तलाशी अभियान शुरू किया गया। 

सुरक्षाबलों ने मंडी के मोहल्ला कस्बा, अल्लापीर और जालियां तथा पुंछ के मनकोट और डेरा की गली तथा आसपास के इलाकों के अलावा राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों के कुछ हिस्सों में भी घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। पुंछ-राजौरी में 13 स्थानों और उधमपुर, कठुआ, डोडा तथा किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें खदेरन जंगल पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में केरी, भट्टल और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान जारी है। (इनपुट-भाषा)

(रिपोर्ट-राही कपूर, जम्मू)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement