Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में पूर्व सैनिक और पत्नी घायल, UAPA के तहत 7 के खिलाफ चार्जशीट फाइल

जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में पूर्व सैनिक और पत्नी घायल, UAPA के तहत 7 के खिलाफ चार्जशीट फाइल

आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के बेहिबाग इलाके में मंजूर अहमद वागे और उनकी पत्नी पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में दोनों घायल हुए हैं और दोनों को अस्पताल ले जाया गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 03, 2025 14:55 IST, Updated : Feb 03, 2025 14:55 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने पूर्व सैनिक के ऊपर गोलीबारी कर दी। इस घटना में पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैनिक और उनकी पत्नी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के बेहिबाग इलाके में मंजूर अहमद वागे और उनकी पत्नी पर गोलीबारी की। घायल दंपति को अस्पताल ले जाया गया है।

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद लंबे समय से बड़ी समस्या रहा है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने साल की शुरुआत में बताया था कि 2024 में जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी मारे गए थे और 13 आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया गया था। इसके साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में 827 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। 

यूएपीए के तहत 7 के खिलाफ चार्जशीट फाइल

जम्मू कश्मीर की एक अदालत में सात आतंकी सहयोगियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आरोपपत्र खानयार पुलिस थाने में यूएपीए अधिनियम के तहत दर्ज मामले से संबंधित है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आठ आरोपी शामिल थे, जिनमें उस्मान नाम से सक्रिय एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था, जो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उन्होंने बताया, "विभिन्न आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए सात व्यक्तियों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप दायर किए गए हैं, जबकि मृतक पाकिस्तानी आतंकवादी के संबंध में चालान पेश किया गया है।"

लश्कर के दो आतंकी मारे गए

31 जनवरी को सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के रास्ते घुसपैठ करने की एक कोशिश को नाकाम कर दिया था और भारी हथियारों के साथ सीमा पार करने का प्रयास कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया था कि यह घटना गुरुवार को पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में हुई और दोपहर बाद व्यापक तलाशी अभियान जारी था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement