Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. वैष्णो देवी में केबल परियोजना का क्यों हो रहा विरोध, बेहतर परिवहन से स्थानीय लोगों को क्या परेशानी?

वैष्णो देवी में केबल परियोजना का क्यों हो रहा विरोध, बेहतर परिवहन से स्थानीय लोगों को क्या परेशानी?

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोपवे शुरू होने के बाद उनके रोजगार का जरिया छिन जाएगा। इसी वजह से स्थानीय लोग लगातार चार दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 25, 2024 17:51 IST, Updated : Nov 25, 2024 17:51 IST
Kashmir
Image Source : PTI कश्मीर में हड़ताल

जम्मू कश्मीर के कटड़ा में चार दिन से स्थानीय लोगों की हड़ताल जारी है। इससे श्रद्धालुओं को खासी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की महत्वाकांक्षी परियोजना गोंडोला केबल कार के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के चलते भवन मार्ग पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। पंचायत पुराना दारूड के लोगों, घोड़ा, पिट्ठू और पालकी मजदूरों ने काम नहीं किया और अपना विरोध दर्ज कराया।

बाणगंगा से मिल्कबार क्षेत्र तक सभी निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे, जिससे इस मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। घोड़ा, पिट्ठू और पालकी सेवाओं के बंद होने से श्रद्धालुओं को भवन तक पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। हालांकि, अर्धकुंवारी मंदिर से भवन तक बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। हड़ताल से सबसे अधिक परेशानी दिव्यांगों, बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही है, जिन्हें भवन मार्ग पर पैदल यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। 

क्यों हो रही हड़ताल

प्रदर्शनकारियों ने कटड़ा मुख्य बस अड्डे पर भी प्रदर्शन किया, जिससे बस अड्डे के पास वाहनों की आवाजाही बाधित रही। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गोंडोला केबल कार परियोजना को रद्द किया जाए, क्योंकि इससे उनकी आजीविका पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केबल कार सेवा शुरू होने से घोड़ा, पिट्ठू और पालकी सेवाएं अप्रासंगिक हो जाएंगी, जो स्थानीय निवासियों की आर्थिक रीढ़ हैं। श्राइन बोर्ड की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, जबकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।

लिखित आश्वासन के बाद खुलेंगी दुकाने

जिलायुक्त रियासी विशेष पाल महाजन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। हालांकि, दुकानदारों ने स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, दुकानें बंद रहेंगी। शाम 5 बजे के बाद वे फैसला करेंगे कि दुकानें बंद रखें या यात्रियों के लिए खोलें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक तक सभी गतिविधियां स्थगित रहेंगी।

(जम्मू कश्मीर से राही कपूर की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement