Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. पिस्टल और गोला-बारूद लेकर घूम रहे थे आतंकियों के मददगार, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

पिस्टल और गोला-बारूद लेकर घूम रहे थे आतंकियों के मददगार, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के 2 मददगारों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार बरामद किए। आतंकियों को एक सर्च ऑपरेशन चलाकर घेरा गया था।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Mar 13, 2025 13:55 IST, Updated : Mar 13, 2025 13:55 IST
Jammu-Kashmir, Bandipora, Poonch, terrorists, security forces
Image Source : PTI FILE जम्मू एवं कश्मीर में आतंकियों के 2 मददगारों को गिरफ्तार किया गया है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के 2 मददगारों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर जिले के गंदबल-हाजिन रोड पर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी के दौरान आतंकवादियों के 2 मददगारों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आतंकियों के इन मददगारों के पास से एक पिस्टल, पिस्टल की एक मैगजीन, 2 ग्रेनेड, एक एके राइफल मैगजीन और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पिछले दिनों कुर्क हुई 3 आतंकवादियों की संपत्ति

बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने 3 आतंकवादियों की 14.8 कनाल जमीन कुर्क की, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से अधिक थी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादी वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय हैं और उनकी संपत्तियों की कुर्की केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के प्रयासों के तहत की गई। उन्होंने बताया कि किरनी गांव के नजब दीन और मोहम्मद लतीफ तथा कस्बा के मोहम्मद बशीर उर्फ ​​टिक्का खान पहले ही सीमा पार भाग चुके थे।

पुलिस ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर की थी कार्रवाई

अधिकारी ने बताया कि ये तीनों ही आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति भंग करने तथा सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने में सक्रिय रूप से संलिप्त थे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई 2022 में पुलिस थाने पुंछ में दर्ज एक मामले के संबंध में कोर्ट के आदेश के पालन में की गई है। अधिकारी ने कहा कि यह कदम सामाजिक सद्भाव को बाधित करने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। अधिकारी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई पुलिस टीम ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement