Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से जुड़े 25 ठिकानों पर छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से जुड़े 25 ठिकानों पर छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि एनआईए की विशेष अदालत से मिले वारंट के आधार पर राजौरी, नौशेरा, थन्नामंडी, दरहाल, कोटरंका, बुद्धल, मंजाकोट और चिंगस समेत 25 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की गई।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 29, 2025 23:35 IST, Updated : Jan 30, 2025 0:00 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

राजौरी: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में आतंकवादियों के 25 ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बड़े पैमाने पर की गई तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने पहले कहा था कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत सीमावर्ती जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। 

सुबह से ही छापेमारी कर रही थी पुलिस

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि शहर के पास टुंडी तरार में इफ्तिखार हुसैन और उसके भाई मोहम्मद परवाज के घरों पर सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर छापेमारी की गई, लेकिन एक घंटे से अधिक समय तक चली छापेमारी के दौरान कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि दोनों का एक और भाई मोहम्मद असगर उर्फ ​​‘बिल्ला’ उर्फ ​‘काका’ एक आतंकवादी है, जो नियंत्रण रेखा के पार से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। 

यहां पर हुई छापेमारी

पुलिस ने बताया कि एनआईए की विशेष अदालत से मिले वारंट के आधार पर राजौरी, नौशेरा, थन्नामंडी, दरहाल, कोटरंका, बुद्धल, मंजाकोट और चिंगस समेत 25 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की गई। पुलिस ने कहा कि ये छापेमारी पिछले साल पुलिस थाना राजौरी में दर्ज एक मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई है।  

एनआईए ने यहां पर की थी छापेमारी 

इससे पहले एनआईए ने पिछले साल श्रीनगर के शहीद गंज इलाके में पंजाब के दो प्रवासी श्रमिकों की हत्या के सिलसिले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में छह स्थानों पर तलाशी ली। एजेंसी के अधिकारियों ने जावेद अहमद शेख, ए आर शल्ला और निसार अहमद के रूप में पहचाने गए तीन व्यक्तियों के आवासों पर तलाशी ली। श्रीनगर में दो स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें एक आवासीय घर और सोपोर शहर के एक व्यक्ति से संबंधित एक कार्यालय परिसर भी शामिल है। 

इनपुट- भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement