Friday, April 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. किश्तवाड़ में जेएंडके बैंक की शाखा में लूट, लाखों रुपये लेकर फरार हो गए बदमाश

किश्तवाड़ में जेएंडके बैंक की शाखा में लूट, लाखों रुपये लेकर फरार हो गए बदमाश

जम्मू-कश्मीर बैंक में 19 लाख से ज्यादा रुपये की डकैती हुई है। बदमाश पैसे लूटकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 04, 2025 12:03 IST, Updated : Feb 04, 2025 12:36 IST
किश्तवाड़ में जेएंडके बैंक की शाखा में लूट
Image Source : INDIA TV किश्तवाड़ में जेएंडके बैंक की शाखा में लूट

किश्तवाड़ः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में स्थित जेएंडके बैंक की शाखा में डकैती की वारदात सामने आई है। आज बदमाशों ने बैंक से 19 लाख रुपये लूट लिये। अज्ञात लोग आज दचान में जेएंडके बैंक की शाखा से नकदी लेकर फरार हो गए। शाखा से लगभग 19 लाख 56 हजार छह सौ रुपये की लूट हुई है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बैंक की शाखा में पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस स्टेशन दच्छन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की रही है। 

सीसीटीवी में दिखे दो नकाबपोश

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश व्यक्तियों को बैंक के अंदर चोरी करते देखा जा सकता है। हालांकि और लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं। डकैती में संभावित आतंकवादी एंगल की भी जांच कर रहे हैं। 

जांच के लिए एसआईटी का गठन

 किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जावीद इकबाल ने जेएंडके बैंक की सूद शाखा में चोरी की पुष्टि की। एसएसपी ने कहा कि पुलिस स्टेशन दच्छन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच करने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए डिप्टी एसपी सुमित के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। 

बैंक में सुरक्षा कमजोरियों पर प्रकाश डालते हुए एसएसपी ने कहा कि शाखा में बुनियादी सुरक्षा उपायों का अभाव था। उन्होंने कहा कि यह एक ग्रामीण क्षेत्र है जहां कोई सड़क नहीं है और बैंक के पास मुख्य दरवाजे पर ताला लगाने के अलावा कोई सुरक्षा बुनियादी ढांचा नहीं था। रात में परिसर की सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था।

रिपोर्ट- राही कपूर

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement