Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर: ऑपरेशन राजपुरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे मुठभेड़ शुरू

जम्मू कश्मीर: ऑपरेशन राजपुरा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे मुठभेड़ शुरू

सोपोर, बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इसके अलावा खबर ये भी है कि श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे भी आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: November 10, 2024 11:52 IST
Jammu Kashmir- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच  सोपोर, बारामूला के सामान्य क्षेत्र में ऑपरेशन राजपुरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे भी आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। किश्तवाड़ के चास इलाके में भी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे 2 आतंकी फंसे 

श्रीनगर के इशबार इलाके के पीछे ज़बरवान वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बीच-बीच में गोलीबारी जारी है। कथित तौर पर 2 आतंकवादी फंसे हुए हैं। इसके अलावा किश्तवाड़ के चास इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। ऑपरेशन में पैरा स्पेशल फोर्स भी शामिल है। गोलीबारी जारी है।

सोपोर में 2 आतंकी हो चुके हैं ढेर

इससे पहले सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। गुरुवार की रात से ही यह एनकाउंटर चल रहा था। कश्मीर जोन की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद बृहस्पतिवार शाम मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

इससे पहले कुपवाड़ा के लोलाब जंगल में एक आतंकी ढेर हुआ था। इससे पहले बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने भीड़-भाड़ वाले एक बाजार के निकट सीआरपीएफ के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जिससे 11 लोग घायल हो गए थे। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की वजह से आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसी गई है और आतंकियों में सुरक्षाबलों का खौफ दिखाई दे रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement