जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में एक चार साल की बच्ची को तेंदुआ उसके घर से उठा ले गया। इसके बाद लोगों को बच्ची का शव घर से दो किमी दूर बुरी हालत में मिला। बता दें कि यह घटना 2 सितंबर की शाम 7-8 बजे के बीच की है। ऊधमपुर कंट्रोल को इस बाबत जैसे ही जानकारी मिली तो तत्काल एक टीम को तैयार कर बच्ची की खोजबीन के लिए भेजा गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मौके पर पहुंची टीम ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। इस बाबत बोलते हुए ऊधमपुर में जम्मू कश्मीर वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के रेंज ऑफिसर राकेश शर्मा ने बताया कि यह मामला शाम की 7-8 बजे की बीच का है। यहां तेंदुआ एक 4 साल की बच्ची को ले गया है।
4 साल के बच्चे के ले गया तेंदुआ
उन्होंने कहा कि सूचना पाकर हमने तुरंत टीम तैयार की और टीम को ऊधमपुर के लिए रवाना कर दिया। इस तरह की घटना भविष्य में न हो इसलिए हम यहां पर आए हैं। रेंज ऑफिस ने कहा,'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम पीड़ित के परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करेंगे। साथ ही लोगों से जागरूक अभियान के तहत अनुरोध करते हैं कि सुबह के समय और शाम के समय अपने बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को अकेले न जाने दें।' उन्होंने बताया कि जब बच्ची की खोजबीन की गई तो घर से करीब 2 किमी दूर बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। बता दें कि यह घटना ऊधमपुर की पंछरी तहसील के ऊपर गांव बांजला का है।
बच्चे का शव बरामद
राकेश शर्मा ने इस मामले में आगे कहा कि जंगली तेंदुए को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए हमने फाइल पूरी कर ली है। जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। राकेश शर्मा ने लोगों को चौकन्ना रहने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय और शाम के वक्त अंधेरा होने के समय सतर्क रहें व बुजुर्ग, बच्चों व महिलाओं को अकेला न छोड़ें। क्योंकि जंगली जानवर इस समय काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने कहा कि समम-समय पर हमारे द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता रहता है।