Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद किया गया, जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं

मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद किया गया, जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को उनके आवास में नजरबंद कर दिया गया है। उन्हें जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं दी गई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 14, 2025 14:25 IST, Updated : Mar 14, 2025 14:46 IST
मीरवाइज उमर फारूक नजरबंद।
Image Source : PTI मीरवाइज उमर फारूक नजरबंद।

जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। मीरवाइज को जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर के निगीन इलाके में स्थित उनके आवास पर हिरासत में रखा गया है।

जामिया मस्जिद जाने वाले थे फारूक

दरअसल, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक सामूहिक नमाज अदा करने के लिए नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद जाने वाले थे। बता दें कि वह शुक्रवार को ऐतिहासिक मस्जिद में धार्मिक संबोधन देते हैं। हालांकि, उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया।

फारूक की अवामी एक्शन कमेटी पर प्रतिबंध

इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्र सरकार ने मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) और शिया नेता मसरूर अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाली जम्मू कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (जेकेआईएम) पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इन पर कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों, आतंकवाद का समर्थन करने और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।

अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद ने निंदा की

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद करने की घटना की जामिया मस्जिद की प्रबंध संस्था ‘अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद’ ने निंदा की है। जारी किए गए बयान में कहा गया- ‘‘अधिकारियों का यह मनमाना और अनुचित कदम रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान आता है, जो दुनियाभर में मुसलमानों के लिए अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व का महीना है।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- पिस्टल और गोला-बारूद लेकर घूम रहे थे आतंकियों के मददगार, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के 2 संगठनों को बैन करने का मामला, महबूबा मुफ्ती बोलीं- ये गलत है, बल प्रयोग की नीति काम नहीं करेगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement