Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में BJP को कितनी सीटें मिल सकती हैं? सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़े

Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में BJP को कितनी सीटें मिल सकती हैं? सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़े

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। एक्सिस-माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू रीजन में बीजेपी के बहुत आगे निकलने की संभावना जताई गई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: October 05, 2024 20:32 IST
Jammu Kashmir Exit Poll- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जम्मू-कश्मीर का एग्जिट पोल आया सामने

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर देशभर में एक रोमांच नजर आ रहा है। सभी जानना चाहते हैं कि 10 साल बाद हो रहे राज्य के विधानसभा चुनावों में किस पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा और कौन सी पार्टी पीछे रहेगी। चुनाव के नतीजे तो 8 अक्तूबर को आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले एक्सिस-माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं।

एक्सिस-माय इंडिया के एक्जिट पोल में BJP को कितनी सीटें?

एक्सिस-माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिल सकती हैं। जम्मू रीजन में बीजेपी के बहुत आगे निकलने की संभावना जताई गई है। यहां बीजेपी को 44% वोट मिलने के आसार दिख रहे हैं। कांग्रेस गठबंधन को 34% वोट मिलने के आसार दिख रहे हैं। 

राजपूत, ब्राह्मण और बनिया बीजेपी के साथ दिख रहे हैं। 71% राजपूत, 69% ब्राह्मण बीजेपी के साथ आने के आसार हैं। दलितों और ओबीसी का एकतरफा वोट बीजेपी को मिलने के आसार हैं। मुसलमानों का एकतरफा वोट कांग्रेस गठबंधन को मिल सकता है। जम्मू रीजन में बीजेपी को 43% दलित वोट मिलने की संभावना है। जम्मू रीजन में कांग्रेस गठबंधन को 37% दलित वोट मिलने के आसार हैं।

किस पार्टी को कितनी सीटें?

एक्सिस-माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक,  कांग्रेस+NC को 35-45 सीटें मिलने के आसार दिख रहे हैं। अन्य पार्टियों को 16-26 सीटें मिल सकती हैं। अगर PDP की बात करें तो उसे 5 सीटें मिल सकती हैं। सज्जाद लोन की पार्टी को 2 सीटें मिल सकती हैं। राशिद इंजीनियर को 5 सीटें मिल सकती हैं। अपनी पार्टी को 1, निर्दलीय को 7 सीटें मिल सकती हैं। 

चुनाव कब हुए थे?

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हुआ था। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्तूबर को हुआ था। चुनाव के नतीजे 8 अक्तूबर को आएंगे। 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में कुल 90 सीटों पर मतदान हुआ है। इस चुनाव के नतीजों पर देश समेत दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि 10 साल पहले जब चुनाव हुए थे, तब से लेकर अब तक यहां के हालात काफी बदल चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement