आज ही वह दिन है, जब दो राज्यों में हुए चुनाव की मतगणना होगी और आज ही तय हो जाएगा कि अगले 5 सालों के लिए सत्ता किसके हाथों में होगी। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा राज्य में मतों की गणना 8 बजे से शुरू हो जाएगी। प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तो नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन मतगणना से पहले ही जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 30-35 सीट अपने दम पर जीतेगी।
जम्मू-कश्मीर में जीतेंगी दैवीय शक्तियां
रविंद्र रैना ने यह भी दावा किया कि कश्मीर में कम से कम 15-16 निर्दलीय उम्मीदवार ऐसे हैं, जो जीतने के बाद भाजपा को अपना समर्थन देंगे। बता दें कि, रविंद्र रैना नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने रिजल्ट से पहले खुद की जीत का भी ऐलान कर दिया है। मतगणना से पहले रविंद्र रैना बाबे माता के मंदिर भी पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। साथ में उन्होंने अपनी जीत और पार्टी की जीत के लिए मंगल कामनाएं करते हुए हवन भी किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दैवीय शक्तियों की जीत होंगी।
अरविंद गुप्ता ने भी किया जीत का दावा
इसके अलावा जम्मू वेस्ट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने भी नतीजे सामने आने से पहले सरकार बनाने का दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी। जम्मू-कश्मीर में भाजपा सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होगी। पहली बार जम्मू कश्मीर में बीजेपी का सीएम भी बनेगा और मैं और मेरे तमाम साथी भी जीतेंगे।
ये भी पढ़ें: