Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई यात्रियों से भरी बस, जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में हुआ हादसा

सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई यात्रियों से भरी बस, जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में हुआ हादसा

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बनिहाल में नवयुग सुरंग के भीतर दीवार से टकराकर यात्रियों से भरी बस पलट गई है। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में सबकुछ।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 27, 2025 8:35 IST, Updated : Mar 27, 2025 9:05 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से खतरनार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां रामबन जिले में बुधवार रात एक बस हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा नवयुग सुरंग के अंदर हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस नवयुग सुरंग के भीतर दीवार से टकराकर पलट गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, ये हादसा जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार की रात को हुआ है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी। रास्ते में बस काजीगुंड-बनिहाल सुरंग की दीवार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए काजीगुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानें नवयुग सुरंग के बारे में

बनिहाल काजीगुंड रोड नवयुग सुरंग केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित ये सुरंग 1,790 मीटर की ऊंचाई पर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में बनिहाल दर्रे के नीचे बनाई गई है। इस सुरंग का निर्माण साल 2011 से लेकर 2021 के बीच किया गया था। इस सुरंग की लंबाई 8.45 किलोमीटर है जो कि भारत की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है। इस सुरंग की मदद से श्रीनगर और जम्मू के बीच की दूरी को 16 किलोमीटर तक कम कर देती है।

गांदरबल में 3 लोगों की मौत 14 घायल

इससे पहले बीतो रविवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड कंगन क्षेत्र के निकट एक सड़क हादसे में तीन पर्यटकों की जान चली गई थी। वहीं, 14 अन्य घायल हो गए थे। दरअसल, एक टोयोटा इटियोस कार एक बस से टकरा गई। इस दौरान बस ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा जिरी। हादसा इतना भीषण था कि तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 14 अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वाहन की गति अधिक थी और बारिश के कारण सड़क गीली थी, जिससे हादसा हुआ। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को ताजी सब्जियां ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ लगा आंतकियों का ठिकाना, बरामद हुए हथियार और गोला-बारूद

जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हुर्रियत के पूर्व प्रमुख के आवासों समेत कई जगह पर की छापेमारी; जानें वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement