श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन नामों को पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला द्वारा अनुमोदित किया गया है।
ये हैं सीट और उनके उम्मीदवार
- सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी - पंपोर
- मोहम्मद खलील बंद - पुलवामा
- मोहि-उद-दीन मीर - राजपोरा
- शौकत हुसैन गनी - ज़ैनपोरा
- शेख मोहम्मद रफी - शोपियां
- सकीना इट्टू - डी.एच. पोरा
- पीरजादा फिरोज अहमद - देवसर
- चौधरी ज़फ़र अहमद - लारनू
- अब्दुल मजीद लारमी - अनंतनाग पश्चिम
- डॉ. बशीर अहमद वीरी - (बिजबेहरा)
- रेयाज़ अहमद खान - अनंतनाग पूर्व
- अल्ताफ अहमद कालू - पहलगाम
- मेहबूब इकबाल - भद्रवाह
- खालिद नजीब सोहरवर्दी-डोडा
- अर्जुन सिंह राजू - रामबन
- सज्जाद शाहीन - बनिहाल
- सज्जाद किचलू - किश्तवाड़
- पूजा थोकुर - पैडेर-नागसानी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। कुल 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 32 सीटों पर फाइट करेगी, जबकि पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। इसके अलावा दो सीट सहयोगी दल सीपीआईएम और पैंथर्स के लिए छोड़ी गई है। श्रीनगर में सोमवार को फारूक अब्दुल्ला और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में इसका औपचारिक ऐलान हो गया।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "बहुत खुशी का बात है। हम लोगों ने मुहिम शुरू की थी कि उन ताकतों के खिलाफ लड़ें, जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। 'इंडिया' गठबंधन बना ही इसलिए था कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ें। हमने सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत की है।"