Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. अब कश्मीर पीछे मुड़कर नहीं देखने वाला, कभी आतंक का गढ़ कहे जाने वाले इलाकों में हुई दनादन वोटिंग; Photos

अब कश्मीर पीछे मुड़कर नहीं देखने वाला, कभी आतंक का गढ़ कहे जाने वाले इलाकों में हुई दनादन वोटिंग; Photos

जिस जम्मू कश्मीर में चुनाव का नाम सुनते ही लोग डर जाते थे, घरों से नहीं निकलते थे। उसी नए जम्मू कश्मीर में आज वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। बडगाम जिले का सोइबुघ आतंकी सैयद सलाहुद्दीन का इलाका है, वहां भी लोग आज खुलकर वोट डालने पहुंचे थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: September 25, 2024 19:52 IST
वोट डालने पहुंचे...- India TV Hindi
Image Source : PTI वोट डालने पहुंचे मतदाता

पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर किस तरह से बदला है, कैसे यहां के लोगों का भरोसा भारत के लोकतंत्र में बढ़ा है, आज की तस्वीरें उसकी गवाह है। ये कश्मीर के उस इलाके की तस्वीरे हैं जहां इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में लोग कभी वोट डालने बाहर नहीं निकले। ये तस्वीरें बडगाम जिले के सोइबुघ की है। ये आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना आतंकी सैयद सलाहुद्दीन का इलाका है। 10 साल पहले जब यहां चुनाव होते थे तो लोग उसका बॉयकॉट करते थे लेकिन आज लोग यहां खुलकर वोट डालने पहुंचे थे।

मतदान केंद्र के बाहर कतारें

Image Source : PTI
मतदान केंद्र के बाहर कतारें

कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान को दिखाया लोकतंत्र का आईना

जिस जम्मू कश्मीर में चुनाव का नाम सुनते ही लोग डर जाते थे, घरों से नहीं निकलते थे। उसी नए जम्मू कश्मीर में सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। राजौरी हो या पूंछ, रियासी हो या बडगाम हर जगह वोटरों को लंबी तादाद देखने को मिल रही थी। सुबह से ही बड़ी संख्या में वोटर्स पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे थे और वोट डाल रहे थे।

kashmir voters

Image Source : PTI
वोट डालने पहुंची नवविवाहिता

देश के बाकी सूबों की तरह आज जम्मू कश्मीर में भी लोकतंत्र का पर्व मनाया गया। उसी जज़्बे और उसी जोश के साथ लोग वोट डाले गए। दूसरे चरण का वोटिंग पैटर्न बता रहा है कि अब कश्मीर पीछे मुड़कर देखने वाला नहीं है।

kashmir voters

Image Source : PTI
वोट डालने जाती युवतियां

26 सीटों पर हुई बंपर वोटिंग

जम्मू कश्मीर में आज भी 26 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। अब तक वोटिंग के जो आंकड़े आए हैं उसमें 6 जिलों की 26 सीटों पर 55 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा रियासी और पुंछ में 72 फीसदी वोटिंग हुई तो सबसे कब श्रीनगर में 27 फीसदी ही वोटिंग हुई। राजौरी में 68 फीसदी, गांदरबल और बडगाम में 59 फीसदी वोटिंग हुई है। जम्मू कश्मीर के लोग अब विकास की बात कर रहे हैं। नौजवान रोज़गार की मांग कर रहे हैं। बडगाम से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अबदुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पोलिंग बूथ पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी।

kashmir voters

Image Source : PTI
मतदान केंद्र के बाहर वोटरों को लंबी तादाद देखने को मिली।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर भी बंपर वोटिंग हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement