Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: पहले चरण में किस जिले से कितने उम्मीदवार? जानें हर सीट की डिटेल्स

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: पहले चरण में किस जिले से कितने उम्मीदवार? जानें हर सीट की डिटेल्स

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं क्योंकि शुक्रवार को नाम वापस लेने के अंतिम दिन 25 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Niraj Kumar Updated on: August 31, 2024 7:15 IST
jammu kashmir elections- India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024:  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले मतदान के लिए कुल 219 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी। आखिरी दिन 25 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इन विधानसभा सीट के लिए 18 सितंबर को मतदान होना है। हालांकि जांच के बाद 36 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए। शुक्रवार को 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए जिससे अब 219 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इन 25 उम्मीदवारों में से पांच कश्मीर संभाग से और 20 जम्मू संभाग से हैं। पहले चरण के चुनाव में पंपोर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है जबकि श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

शोपियां जिले में किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया

डोडा जिले में 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया, इसके बाद किश्तवाड़ जिले में 7, रामबन जिले में 6, अनंतनाग जिले में 3, कुलगाम जिले में 1 और पुलवामा जिले में 1 उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया, जबकि शोपियां जिले में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इसके साथ, अनंतनाग जिले में 64 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं, इसके बाद पुलवामा जिले में 45, डोडा जिले में 27, कुलगाम जिले में 25, किश्तवाड़ जिले में 22, शोपियां जिले में 21, जबकि रामबन जिले में 15 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं। 

किश्तवाड़ सीट पर 7 उम्मीदवारों में मुकाबला

किश्तवाड़ जिले में इंदरवाल(48) सीट पर चुनाव के लिए 9 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं; किश्तवाड़ (49) में 7 उम्मीदवार; जबकि पद्दर-नागसेनी (50) में 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। डोडा जिले में भद्रवाह (51) सीट पर चुनाव के लिए 10 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं; डोडा (52)में 9 उम्मीदवार; और डोडा पश्चिम (53) में 8 उम्मीदवार। 

पंपोर सीट पर 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

रामबन जिले में रामबन (54) विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 8 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं। बनिहाल (55)में 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह, पुलवामा जिले में पंपोर (32) विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं; त्राल (33) में 9 उम्मीदवार; पुलवामा (34) में 12 उम्मीदवार; और राजपोरा (35) में 10 उम्मीदवार। शोपियां जिले में ज़ैनपोरा (36) विधानसभा सीट पर 10 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं और शोपियां (37) में 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। 

श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट पर 3 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

कुलगाम जिले में डीएच पोरा (38) में चुनाव के लिए 6 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं; कुलगाम (39) में 10 उम्मीदवार; और देवसर (40) में 9 उम्मीदवार।  वहीं अनंतनाग जिले में डूरू (41) विधानसभा सीट के लिए 10 उम्मीदवार अंतिम चुनावी मैदान में रह गए हैं। अनंतनाग पश्चिम ( 43) विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार, अनंतनाग (44) विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार,श्रीगुफवारा-बिजबेहरा  (45) विधानसभा क्षेत्र में 3 उम्मीदवार, शांगस-अनंतनाग पूर्व (46) विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार और पहलगाम (47) विधानसभा क्षेत्र में 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

18 सितंबर को होगी पहले चरण की वोटिंग

बता दें कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2024 तक 24 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 279 उम्मीदवारों ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र 28 अगस्त को हुई जांच के दौरान खारिज कर दिए गए। और अब 25 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के साथ ही अब अंतिम चुनावी मैदान में 219 उम्मीदवार बचे हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 5.66 लाख युवाओं सहित 23.27 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें से 11.76 लाख पुरुष मतदाता और 11.51 लाख महिला मतदाता हैं, साथ ही 60 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement