Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, BJP, कांग्रेस-NC और PDP के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला

जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, BJP, कांग्रेस-NC और PDP के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारयां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 7 जिलों की 24 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 17, 2024 23:53 IST, Updated : Sep 18, 2024 0:02 IST
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग

जम्मू-कश्मीर में बुधवार (18 सितंबर) को सात जिलों में पहले चरण की वोटिंग है। यहां के मतदाता 10 सालों में पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को होने जा रहे पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जम्मू क्षेत्र के 3 और कश्मीर घाटी के 4 जिलों की कुल 24 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। पहले चरण की वोटिंग में 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 

23 लाख से अधिक लोग हैं वोट डालने के हकदार

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 23,27,580 वोटर अपने मतदान करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं हैं। इसके साथ 60 ट्रांस जेंडर के मतदाता शामिल हैं। 

ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 3000 पोलिंग बूथ

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, 'पहले चरण में 18 से 19 साल की आयु के 1.23 लाख युवा, 28,309 दिव्यांग और 85 साल से अधिक आयु के 15,774 बुजुर्ग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मी तैनात रहेंगे।'

पहले चरण में इन सीटों पर है चुनाव

बुधवार को जिन विधानसभा सीटों में वोटिंग होनी है, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल विधानसभा सीटें शामिल हैं। 

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त

पहले चरण की वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विधानसभा चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। बिरदी ने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (CAPF), जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई बलों को सुरक्षा इंतजाम में लगाया गया है। 

इन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला

कश्मीर में प्रमुख उम्मीदवारों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी कुलग्राम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर डूरू से तीसरी बार, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की सकीना इटू दमहाल हाजीपोरा से चुनाव लड़ रहीं हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के सरताज मदनी (देवसर) तथा अब्दुल रहमान वीरी (शांगस-अनंतनाग) भी प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।

PDP से इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में

बिजबेहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती का नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद वीरी और बीजेपी के सोफी मोहम्मद यूसुफ से त्रिकोणीय मुकाबला है। पुलवामा सीट पर पीडीपी के वहीद पारा चुनाव लड़ रहे हैं। वह आतंकवाद के एक मामले में आरोपी हैं। उन्हें पार्टी के पूर्व सहकर्मी एवं एनसी उम्मीदवार मोहम्मद खलील से कड़ी चुनौती मिल रही है। वहीं, प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य तलत मजीद अली के भी मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement