Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर: रियासी आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का ठिकाना बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख रुपए, एक आतंकी का स्केच जारी

जम्मू कश्मीर: रियासी आतंकी हमले में शामिल आतंकियों का ठिकाना बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख रुपए, एक आतंकी का स्केच जारी

जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए 20 लाख रुपए का ऐलान किया गया है। जो भी इन आतंकियों के ठिकानों के बारे में बताएगा, उसे 20 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jun 11, 2024 23:25 IST, Updated : Jun 11, 2024 23:25 IST
रियासी आतंकी हमला
Image Source : INDIA TV आतंकी का स्केच जारी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। रियासी पुलिस ने आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के ठिकाने के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा चश्मदीदों के खुलासे और बताए गए हुलिए के आधार पर एक आतंकी का स्केच भी तैयार किया गया है। रियासी पुलिस ने जनता से अपील की है कि आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो इन नंबरों पर संपर्क करें-

  • एसएसपी रियासी - 9205571332
  • एएसपी रियासी - 9419113159
  • डीएसपी मुख्यालय रियासी - 9419133499
  • SHO पौनी - 7051003214
  • SHO रन्सू- 7051003213
  • पीसीआर रियासी- 9622856295

रियासी में क्या हुआ था?

रविवार (9 जून) को एक बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी से ड्राइवर घबरा गया और बस पर अपना नियंत्रण खो दिया। बस खाई में जा गिरी। 

सोमवार सुबह तक राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया। आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हुई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए।

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी की थी आलोचना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित देश के कई नेताओं ने इस आतंकी हमले की आलोचना की थी। राष्ट्रपति ने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement