Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने LoC पर एक आतंकी को मार गिराया

Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने LoC पर एक आतंकी को मार गिराया

सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के जुमागुंड सेक्टर में एलओसी पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 30, 2023 9:28 IST, Updated : Oct 30, 2023 9:31 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आंतकवादियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। ताजा मामला उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का है। कुपवाड़ा के जुमागुंड सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। घुसपैठ करने वाले एक आतंकी को मार गिराया गया। अभी ऑपरेशन चल रहा है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा, "कल शुरू हुए एक संयुक्त अभियान में सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ की एक कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।"

कुपवाड़ा में घुसपैठ की दूसरी कोशिश

कुपवाड़ा में घुसपैठ की इस सप्ताह में यह दूसरा प्रयास है। सेना ने इनपुट के बाद जुमागुंड सेक्टर के ग्राथ पोस्ट एलओसी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान घुसपैठ कर रहे आतंकियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आतंकियों ने तलाशी कर रहे जवानों पर गोलीबारी की। सेना के जवानों ने भी इसका जवाब दिया। इस दौरान एक आतंकी की मौत हो गई।

Israel-Hamas War: रूस में भीड़ ने एयरपोर्ट पर किया हमला, अल्ला हू अकबर के लगाए नारे, इजरायल की अपील- यहूदियों की करें रक्षा

इससे पहले 5 आतंकी को किया गया ढेर

 इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पांच आतंकियों को ढेर किया था। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे, जो सीमा पर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश में थे। इससे पहले ही सतर्क जवानों ने उन्हें मार गिराया। उनके पास से भारी मात्रा हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया था।

मध्य प्रदेश में अमित शाह की अपील, भारत को दुनिया में नंबर-1 बनाने के लिए PM मोदी को करें मजबूत

हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजे में होगा सियासी महायुद्ध? पारस ने कहा-चाहे कुछ कर लो, यहीं से लड़ेंगे चुनाव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail