Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. श्रीनगर: CRPF बंकर पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के बाहर हुई वारदात, 10 से ज्यादा घायल

श्रीनगर: CRPF बंकर पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के बाहर हुई वारदात, 10 से ज्यादा घायल

श्रीनगर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 03, 2024 14:56 IST, Updated : Nov 03, 2024 18:50 IST
Jammu and Kashmir
Image Source : ANI आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के बाहर सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 10 से 12 लोग घायल हैं।

लश्कर कमांडर उस्मान भाई हालही में हुआ था ढेर

हालही में खबर सामने आई थी कि श्रीनगर के खानियार इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उस्मान भाई को ढेर कर दिया था। आईजीपी कश्मीर वी के बिरदी ने लश्कर कमांडर उस्मान के मारे जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया कि उस्मान आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल था। वह गैर कश्मीरियों और सुरक्षाबलों पर हमलों में शामिल था। साथ ही वह इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में भी शामिल था।

लश्कर का आतंकी हुआ था ढेर

श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है।  मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा था। 

सेना का बयान

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में रविवार को आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंके जाने की घटना में कई लोग घायल हो गए। श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद, व्यापक सुरक्षा वाले पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के निकट यह हमला हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने और आतंकवादियों की तलाश के लिए खोजबीन अभियान शुरू करने के वास्ते पुलिस और अर्धसैनिक बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement