
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के राजवाड़ा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की है। इनपुट के मुताबिक, ऐसी सूचना है कि क्षेत्र में एक या दो आतंकवादी फंसे हुए हैं।
तलाशी अभियान जारी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के राजवाड़ा वन क्षेत्र में आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। सुरक्षाबलों की ओर से प्रदेश के हंदवाड़ा जिले के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया है। सुरक्षाबलों के इस अभियान का वीडियो भी सामने आया है।
एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी है। खबर है कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और एके 47 और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन में एक पुलिस जवान के घायल होने की भी खबर है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें- मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद किया गया, जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं
पिस्टल और गोला-बारूद लेकर घूम रहे थे आतंकियों के मददगार, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार