Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन दहशतगर्दों के घेरे जाने की सूचना

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन दहशतगर्दों के घेरे जाने की सूचना

सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह से ही कालाकोटे इलाके में ब्रोह और सूम वन क्षेत्र की घेराबंदी की हुई थी। इस दौरान शाम को आतंकवादियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Oct 02, 2023 23:33 IST, Updated : Oct 03, 2023 6:22 IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
Image Source : FILE जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

राजौरी: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, कश्मीर के राजौरी इलाके में तीन आतंकियों की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा। इसके बाद आतंकियों ने फ़ोर्स पर गोलीबारी करना शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर रखा है। इस मुठभेड़ के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह से ही कालाकोटे इलाके में ब्रोह और सूम वन क्षेत्र की घेराबंदी की हुई थी। इस दौरान शाम को आतंकवादियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।  

वहीं इससे पहले 26 सितंबर को घाटी के बडगाम जिले के बीरवाह में पुलिस और सेना के जॉइंट ऑपरेशन में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन सोमवार रात को चलाया गया। उन्होंने बताया कि उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सेना ने कहा, '25-26 सितंबर की मध्यरात्रि को बीरवाह, बडगाम में सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक जॉइंट ऑपरेशन में 4 संदिग्धों को पकड़ा गया है। 3 पिस्तौलें और अन्य हथियार बरामद किए गए थे।’

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Image Source : PTI
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

घाटी में साफ़ किए जा रहे हैं आतंकी 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है। प्रशासन ने केंद्रशासित प्रदेश से आतंक को उखाड़ देने का फैसला किया है। अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि इस साल 2023 में अब तक विभिन्न ऑपरेशन में सेना और पुलिस ने कितने आतंकियों का सफाया कर दिया है। पुलिस ने ये भी बताया है कि इन आतंकियों के खात्मे में किन जवानों का हाथ था। 

2023 में इतने आतंकी ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में अब तक पुलिस ने कश्मीर में हुए संयुक्त ऑपरेशन में कुल 47 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। एक आतंकी जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना व एसएसबी के ज्वाइंट ऑपरेशन में, 2 आतंकी म्मू-कश्मीर पुलिस, सेना व बीएसएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में, 5 आतंकी जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना व सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में और 23 आतंकी  जम्मू-कश्मीर पुलिस व सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन में मारे गए हैं। बता दें कि मारे गए आतंकियों में से 38 विदेशी आतंकी थे। इस दौरान 204 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement