जम्मू कश्मीर: घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जम्मू कश्मीर के राजौरी का है, जहां सेना द्वारा चलाए जा रहे मुठभेड़ ऑपरेशन के तहत आर्मी के एक डॉग ने अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए खुद की जान दे दी। जम्मू डिफेंस के पीआरओ ने बताया, '21 आर्मी डॉग यूनिट की 6 साल की मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। आर्मी डॉग भाग रहे आतंकियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।'
राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
राजौरी जिले के नारल्लाह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, इसलिए मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात है। मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हो गया है। कल मुठभेड़ में सेना के एक जवान की भी जान चली गई थी और एक पुलिस SPO सहित 3 अन्य घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से आतंकी अपने नापाक मकसद को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से वह बौखलाए हुए हैं और लगातार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: