जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में यात्रियों को लेकर जा रही एक एसयूवी कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कार उखराल से मालीगाम जा रही थी, लेकिन सड़क पर फिसलन के कारण फिसल गई और मालीगाम के पास एक खाई में गिर गई।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को बचाया। उन्होंने कहा कि एसयूवी चालक सज्जाद अहमद और तीन यात्रियों - अब्दुल वाहिद बाली, अनायतुल्ला, मोहम्मद अयूब बाली की इस घटना में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल तीन व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे में एक तरफ से खुला रास्ता
हालही में खबर सामने आई थी कि रामबन जिले में पहाड़ दरकने की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है और इस रूट पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। मामला रामबन के मेहाड, कैफिटेरिया, डल्लवास क्षेत्र का है। दरअसल कश्मीर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई थी। श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी यातायात के लिए बंद था। तेज हवाओं के कारण दक्षिणी कश्मीर के वरीनाग इलाके में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। 4 मार्च तक सभी स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।
हालांकि ताजा अपडेट ये है कि रामबन में मलबे को हटाने का काम जारी है और एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें:
एग्जाम देने पहुंची नाबालिग लड़की पर MBA कर चुके लड़के ने फेंका एसिड, पुलिस ने दर्ज किया मामला