Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है। इस दौरान पीडीपी सदस्य वहीद पारा ने 370 को निरस्त करने के संदर्भ में प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Rituraj Tripathi Published : Nov 04, 2024 11:38 IST, Updated : Nov 04, 2024 12:52 IST
Jammu and Kashmir
Image Source : INDIA TV जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा

श्रीनगर: धारा 370 को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है। PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की है। दरअसल पुलवामा का प्रतिनिधित्व करने वाले पीडीपी विधायक वहीद पारा ने पहले सत्र में ही एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें संविधान सभा के समान जम्मू-कश्मीर यूटी विधानसभा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति की बहाली का आह्वान किया गया। एआईपी पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने प्रस्ताव पर विधायक पीडीपी वाहिद पैरा का समर्थन किया।

बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

पीडीपी सदस्य वहीद पारा ने स्पीकर से 370 को निरस्त करने के संदर्भ में प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध किया, वहीं भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। स्पीकर का कहना है कि वह प्रस्ताव को पढ़ने के बाद फैसला करेंगे। बीजेपी का कहना है कि टिप्पणियों को हटा दिया जाए और प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाए।

पीडीपी विधायक वाहिद पारा द्वारा 370 पर प्रस्ताव स्वीकार करने के अनुरोध के बाद विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। स्पीकर ने कहा कि प्रस्ताव मेरे पास नहीं आया था, एक बार आएगा तो मैं जांच करूंगा और फैसला करूंगा।

स्पीकर चुने गए NC नेता अब्दुल रहीम राथर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ सीट से सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का स्पीकर चुना गया है। विधानसभा का उपाध्यक्ष बीजेपी ने नरेंद्र सिंह रैना को बनाया गया है। इसके अलावा विपक्ष के नेता की कमान सुनील शर्मा को दी गई है।

सीएम उमर अब्दुल्ला और प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने नए विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई भी दी है। जम्मू-कश्मीर का यह पहला सत्र पांच दिनों तक चलेगा। 

बता दें कि अब्दुल रहीम राथर की उम्र 80 साल है और वह पहले भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं। वह पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में 2002 से 2008 तक विपक्ष के नेता का पद भी संभाल चुके हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्य सूची में पहले ही ये जानकारी दी गई थी कि सोमवार को सदन की पहली बैठक में अध्यक्ष का चुनाव होगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement