जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। कुल तीन चरणों में जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग करा ली गई है। इस चुनाव के नतीजे आगामी 8 अक्तूबर की तारीख को जारी किए जाएंगे। हालांकि, परिणाम से पहले ही फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी के साथ चोरी छुपे बातचीत के आरोप लगे हैं। अब इन आरोपों पर नेशनल कांफ्रेंस ने भी बयान जारी कर सफाई दी है।
क्या है नेशनल कांफ्रेंस पर आरोप?
दरअसल, श्रीनगर के पूर्व महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि नेशनल कांफ्रेंस भाजपा वार्ता स्पष्ट रूप से शुरू हो गई है। अजीम मट्टू ने दावा किया था कि नेशनल कांफ्रेंस का नेतृत्व अब भाजपा के अधिकृत प्रतिनिधियों से बात कर रहा है और एक अनौपचारिक मध्यस्थ इसमें मध्यस्थता कर रहा है।
फारूक अब्दुल्ला पर भी लगाया आरोप
पूर्व महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने आरोप लगाया है कि नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम में भाजपा के एक प्रतिनिधि से मुलाकात की है। जुनैद ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम में एक बार नहीं बल्कि दो बार भाजपा के किस प्रतिनिधि से मुलाकात की? पहलगाम में कौन सी वार्ता हो रही है? भाजपा को मना करने और निषिद्ध करने के सभी जोरदार बयानों का क्या हुआ?
नेशनल कांफ्रेंस जारी किया जवाब
जुनैद अजीम मट्टू के आरोपों पर नेशनल कांफ्रेंस ने भी जवाब दिया है और इन दावों को निराधार बताया है। पार्टी ने कहा कि वह I.N.D.I.A के दलों के अलावा किसी अन्य राजनीतिक दल के संपर्क में नहीं है। पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि अपनी हार को भांपने वाले लोग इस तरह के निराधार आरोप फैलाने पर उतर आए हैं। नेशनल कांफ्रेंस नेने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने हम पर भरोसा किया है वे इन झूठे दावों को नज़रअंदाज करें। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के अगले ही दिन BJP कैंडिडेट की मौत, हार्ट अटैक से तोड़ा दम
‘अब मैला ढोने वाला भी बन सकता है विधायक’, जम्मू-कश्मीर में पहली बार MLA चुन रहा वाल्मीकि समुदाय