जम्मू-कश्मीर: रेसाई जिले के जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के अलावा कुछ विस्फोटक उपकरण बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि इस बात का दावा सुरक्षाबलों ने किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना की 58 RR को रेसिया जिले के जनरल कोट बुधान वन क्षेत्र में संवेदनशील विस्फोटक उपकरण के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद मिला।
क्या-क्या किया गया बरामद
अधिकारी ने बरामदगी का ब्योरा देते हुए कहा कि बरामद किए सामान में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के साथ आईईडी - 9, पिस्तौल -3, मैगजीन- 3, पिस्टल राउंड- 20, विस्फोटक (पाउडर प्रकार)- लगभग 1 किलोग्राम, एके 47 राउंड- 1, एके-47 फायर्ड केसिंग- 6, 9 वोल्ट डीसी बैटरी- 8, लिथियम-आयन 12 वोल्ट बैटरी- 3, इलेक्ट्रिक वायर (लगभग 50 मीटर)- 3 बंडल, एए बैटरी (1.2 वी)- 10, बड़े मैग्नेट - 6, विस्फोटक सुरक्षा फ़्यूज़- 7, कंबल- 1, ड्रेसिंग पट्टियां - 3, सुई के साथ सीरिंज - 2, रस्सी (8 मीटर) - 1, सिगरेट - 2 पैकेट शामिल हैं।
हाल में हुई मुठभेड़ में मारे गए थे दो आतंकी
हाल में बीते सप्ताह कुलगाम जिले के रेडवानी पायीन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। जिसके बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने नाकाबंदी कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में TRF के टर्फ कमांडर बासित दार की मौत की मौत खबर सामने आई थी। बासित मोस्ट वांटेड आतंकियों में से था और उस पर 10 लाख का इनाम था। वह कश्मीर घाटी में टारगेट हत्याओं का मास्टरमाइंड माना जाता था। पुलिस ने उसे A+++ कैटेगरी में डाला था।
इसस पहले जम्मू कश्मीर में भारतीय वायुसेना की गाड़ी पर हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान घायल हुए थे, बाद में एक जवान की मौत हो गई थी।
Report By- Raahi Kapoor
ये भी पढ़ें- CBSE Board Result: जल्द जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, Digilocker पर कैसे कर सकेंगे चेक