Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. महबूबा मुफ्ती को सुरक्षा कारणों से पुलिस ने रोका, मारे गए 3 नागरिकों के परिवार से जा रही थीं मिलने

महबूबा मुफ्ती को सुरक्षा कारणों से पुलिस ने रोका, मारे गए 3 नागरिकों के परिवार से जा रही थीं मिलने

बीते दिनों पुंछ में मारे गए जम्मू कश्मीर के तीन नागरिकों के परिजनों से मिलने के लिए महबूबा मुफ्ती शनिवार को निकलीं। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। इसके बाद पीडीपी प्रमुख वहीं धरने पर बैठ गईं।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Dec 30, 2023 16:25 IST, Updated : Dec 30, 2023 16:30 IST
J&K PDP Chief Mehbooba Mufti was stopped by Police at DKG road for security reasons Poonch
Image Source : TWITTER महबूबा मुफ्ती को सुरक्षा कारणों से पुलिस ने रोका

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से डीकेजी रोड पर रोक दिया है। दरअसल महबूबा मुफ्ती पुंछ में मारे गए 3 नागरिकों के परिवार से मिलने के लिए शनिवार को निकली थीं। लेकिन पुंछ के बाफलियाज में ही उन्हें जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद वो धरने पर बैठ गईं। इस दौरान पीडीपी के अन्य भी भी वहां मौजूद थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना भी यहां आ सकते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता आ सकते हैं लेकिन वे हमें बताते हैं कि यहां कुछ खतरा है। 

महबूबा मुफ्ती ने लगाया आरोप

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यहां सबसे बड़ा खतरा ये लोग हैं। वे नहीं चाहते कि हम उन परिवारों से मिले। फिर वे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से जिले की सुरनकोट तहसील के देहरागली टोपीपीर में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। दरअशल संदिग्ध परिस्थितियों में यहां तीन नागरिकों की मौत हुई थी। इसका आरोप सेना पर भी लगाया गया था। इसी कारण महबूबा मुफ्ती आज मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए यहां आई थीं। लेकिन पुलिस ने महबूबा मुफ्ती को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टोपीपीर जाने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद अपने वाहनों से उतरकर उन्होंने जबरदस्ती नाका तोड़ दिया और पैदली ही टोपीपीर की तरफ आगे बढ़ने लगी।

पुंछ में हुआ था आतंकी हमला

इस दौरान सुरक्षाबलों और पुलिस ने जब महबूबा मुफ्ती को आगे बढ़ने से रोका तो वह वहीं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि बाकी नेताओं को आगे क्यों जाने दिया जा रहा है। उन्होंने क्यों नहीं रोका जा रहा है। मुझे इसलिए रोका गया क्योंकि मेरे जाने से इनकी पोल खुल जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में महिलाओं के साथ ज्यादती की गई है। बता दें कि बीते दिनों पुंछ में आतकी हमला देखने को मिला था। इसके बाद 3 नागरिकों की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद की गई थी। जिसके बाद से यह विवाद गर्माया हुआ है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement