देशभर में दशहरा के त्योहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। 24 अक्टूबर को विजय दशमी के दिन देशभर में रावण का दहन किया जाएगा। दशहरा शुरू होते ही चारों तरफ हर शहर में मेले लगने लगते हैं और रामनवमी का आयोजन किया जाता है। जम्मू-कश्मीर में भी इस बार दशहरा के त्योहार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कश्मीरी पंडितों द्वारा आयोजित महानवमी के कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भाग लिया। इस दौरान मनोज सिन्हा ने माता रानी की पूजा अर्चना की और इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
महानवमी कार्यक्रम में मनोज सिन्हा ने लिया भाग
कार्यक्रम के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'जम्मू कश्मीर में स्थिति पहले से काफी बेहतर है। मैं कह सकता हूं कि आतंकवाद आखिरी सांस ले रहा है। लेकिन पड़ोसी देश या आतंकवाद के पोषक जानबूझकर उन आसान लक्ष्यों पर हमला कर रहे हैं, जिससे पूरे समुदाय में दर्द पैदा हो रहा है। हम कोशिस कर रहे हैं कि कश्मीरी पंडित समुदाय, अल्पसंख्यक समुदाय या किसी भी कमजोर समुदाय को पूरी सुरक्षा दी जाए। पुलिस और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहे हैं। जम्मू और कश्मीर बहुत जल्द ही वो दिन देखेगा जब जम्मू कश्मीर से आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।'
हमारा प्रशासन कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए तैयार
बता दें कि सोमवार को जम्मू स्थित माता भद्रकाली मंदिर में धूमधाम से महानवमी के त्योहार को मनाया गया। इस दौरान मनोज सिन्हा यहां भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने यहां कहा कि कश्मीरी पंडित तबके से आनेवाले सरकारी कर्मचारियों को घर लेने के लिए श्रीनगर में सब्सिडी युक्त दरों पर जमीन दी जाएगी। उन्होंने कहा, हम प्रयास कर रहे हैं कि यह काम तेजी से हो। हमारा प्रशासन और कार्यालय इस समुदाय (कश्मीरी पंडित) की परेशानियों को हल करने के लिए हमेशा तैयार है।