Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. चुनावी ड्यूटी पर नक्सली हमले में हुए थे शहीद, ITBP जवान का सांबा में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

चुनावी ड्यूटी पर नक्सली हमले में हुए थे शहीद, ITBP जवान का सांबा में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग खत्म कराकर मतदान दल के साथ लौट रहे आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल जोगिंदर कुमार नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। शहीद जवान का आज जम्मू-कश्मीर के सांबा में उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Nov 19, 2023 18:45 IST, Updated : Nov 19, 2023 18:45 IST
ITBP jawan martyred
Image Source : PTI सांबा जिले में आईटीबीपी जवान जोगिंदर कुमार के बेटे को उनके अंतिम संस्कार के दौरान राष्ट्रीय ध्वज सौंपा गया

छत्तीसगढ़ में एक नक्सली हमले में 17 नवंबर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का एक जवान शहीद हो गया था। आज यानी रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सांबा जिला स्थित शहीद जवान का उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। हेड कांस्टेबल जोगिंदर कुमार (45) का पार्थिव शरीर शनिवार देर रात रामगढ़ सेक्टर के अबताल कटालन गांव लाया गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद गरियाबंद जिले में गोबरा गांव के पास हुए एक विस्फोट में शुक्रवार को हेड कांस्टेबल जोगिंदर कुमार शहीद हो गए। 

शहीद जवान को 9 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

जानकारी मिली है कि जिस समय यह विस्फोट हुआ था, उस वक्त सुरक्षाकर्मी मतदान कर्मियों के दल के साथ लौट रहे थे। सांबा के उपायुक्त अभिषेक शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोश सहित अन्य अधिकारियों के साथ-साथ लगभग सभी दलों के नेताओं ने भी शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित की। जवान की अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें से कुछ ने राष्ट्रीय ध्वज पकड़ा हुआ था, जबकि अन्य लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए। आईटीबीपी की टुकड़ी द्वारा दी गई सलामी गारद के बीच कुमार के 9 वर्षीय बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। 

शहीद के परिवार में पिता और सभी भाई सैनिक 

गांव के युवाओं ने इससे पहले शहीद जोगिंदर कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए अबताल कटालन गांव से सांबा शहर तक 10 किलोमीटर से अधिक लंबी मोटरसाइकिल रैली निकाली। कुमार के पिता और बड़े भाई सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनके दो अन्य छोटे भाई आईटीबीपी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सेवारत हैं। उपायुक्त ने कहा, "हम कुमार के गांव में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए हैं जिन्होंने चुनावी ड्यूटी पर कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और सुनिश्चित करेंगे कि जिला प्रशासन सभी आवश्यक सहायता प्रदान करे।" 

कमांडेंट ने कहा- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं

आईटीबीपी की 47वीं बटालियन के कमांडेंट राकेश कुमार ने कहा कि जोगिंदर कुमार बल के एक समर्पित सदस्य थे। अधिकारी ने जोगिंदर कुमार के अंतिम संस्कार के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमारी बटालियन मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और चुनावी ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ गयी थी।" कमांडेट ने कहा कि हमले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।  

ये भी पढ़ें-

महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये, राजस्थान में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

तेलंगाना चुनाव: जेपी नड्डा बोले, "30 प्रतिशत कमीशन वाली BRS सरकार को 30 नवंबर के बाद विदा कर दें" 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement