लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। जम्मू कश्मीर की राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी इसी दिन वोट डाले जाने थे। हालांकि, अब यहां मतदान की तारीख 25 मई कर दी गई है। मतदान से पुरानी तारीख से ठीक चार दिन पहले यहां दो संदिग्ध लोगों के देखे जाने से खलबली मची हुई है। सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पुलिस और सेना के जवान सड़कों, पतली गलियों के अलावा खेतों और जंगलों में भी छानबीन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इलाके में आतंकि गतिविधियां बढ़ने की वजह से ही मतदान की तारीख आगे बढ़ाई गई है।
संदिग्ध लोगों का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रात के समय दो लोगों को सड़क से गुजरते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो की पुष्टि की है और संदिग्ध लोगों की तलाश जारी है। इससे पहले आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षक गार्ड की मौत हो गई थी।
पुंछ में कब है मतदान ?
लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरण में मतदान होना है। पुंछ जिला राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है। यहां पहले सात मई को मतदान होना था, लेकिन बाद में मतदान की तारीख आगे बढ़ाकर इसे 25 मई कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। यहां करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई थी। 26 अप्रैल को जम्मू लोकसभा सीट पर 72 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया। अब अनंतनाग-राजौरी के अलावा श्रीनगर और बारामूला में भी मतदान होना बाकी है। श्रीनगर में 13 मई और बारामूला में 20 मई और अनंतनाग राजौरी में 25 मई को मतदान होना है।
यह भी पढ़ें-