जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में बीते कई दिनों से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। आतंकवादी एलओसी को पार कर के भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय सेना ने आतंकियों के मनसूबो को नाकाम कर दिया है। सेना ने 18 जुलाई को कश्मीर के केरन सेक्टर में एलओसी को पार कर के घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आइए जानते हैं भारतीय सेना के इस ऑपरेशन के बारे में विस्तार से।
ऐसे किया आतंकियों का एनकाउंटर
दरअसल, भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने एलओसी के भारतीय हिस्से में घनी झाड़ियों के बीच दो आतंकवादियों की आवाजाही देखी थी। जब आतंकियों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से काफी गोलियां चलीं। इस पूरे ऑपरेशन में दो आतंकवादी मार गिराए गए। सेना ने मारे गए आतंकियों की तस्वीर भी जारी की है। इस तस्वीर में दो आतंकी जमीन पर मरे पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
हथियार भी बरामद
केरन सेक्टर में एलओसी पार कर के घुसपैठ की कोशिश कर रहे मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी संख्या में हथियार और एक पाकिस्तानी पहचान पत्र की बरामद हुआ है। केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए ऑपरेशन राजबीर नाम दिया गया है। आपको एक बात और बता दें कि टॉप सूत्रों के मुताबिक, जो स्टेरी Aug A1 हथियार आतंकवादियों के पास से मिले हैं उनका इस्तेमाल पाकिस्तानी SSG द्वारा किया जाता था।
पुंछ में छत पर मिला ग्रेनेड
दूसरी ओर पुंछ जिले में एक सरकारी अस्पताल के क्वार्टर की छत पर ग्रेनेड बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि एक महिला किसी काम से छत पर गई, जहां उसे ग्रेनेड देखे। महिला ने सरकार अस्पताल के क्वार्टर पर ग्रेनेड होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- पुंछ के जिला अस्पताल में छत पर मिला ग्रेनेड, इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू; जानें क्या बोली चश्मदीद
डोडा: आराम के लिए रुकी सेना की टीम पर आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, दो जवान घायल