जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले में आतंकवादी संगठन जम्मू कश्मीर गजवा-ए-हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने आतंकवादी अब्दुल अजीज और उसके सहयोगी मुनव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 18 अक्तूबर 2024 को, जम्मू कश्मीर पुलिस, 37 आरआर की सेना और 38 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक नाका पर एक आतंकवादी अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि अब्दुल अजीज के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
इसके पुलिस और सेना ने मिलकर मुनव्वर हुसैन को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से पिस्टल, मैगजीन और 9 राउंड गोलियां मिलीं। जांच के दौरान पता चला कि दोनों आतंकवादी जम्मू कश्मीर गजवा ए हिंद के लिए काम कर रहे थे। सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। क्योंकि दोनों व्यक्ति धार्मिक स्थलों और अस्पतालों पर ग्रेनेड से हमले, आतंकवादी के वित्तपोषण, राष्ट्रविरोधी प्रचार और हथियारों की तस्करी सहित कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का काम कर रहे थे।
आतंकी नेटवर्क को सेना ने किया कमजोर
हाल ही में हुई गिरफ्तारियों ने क्षेत्र में आतंकी समूहों के रसद और परिचालन नेटवर्क को कमजोर कर दिया है, जो उनके भारत विरोध प्रयासों के लिए बड़ा झटका है। जम्मू कश्मीर पुलिस के सहयोग से भारतीय सेना की त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया ने न केवल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की है, बल्कि क्षेत्र में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को भी एक निर्णायक झटका दिया है। यह सफलता पिछले महीने एक अन्य सहयोगी की गिरफ्तार के बाद मिली है, जो क्षेत्र में सामित और स्थिरता सुनिश्चित करने की लिए भारतीय सेना और सुरक्षाबलों के अथक प्रयासों को दिखाती है।