Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. In Pics: कश्मीर में जम गईं नदियां और झीलें, श्रीनगर में -13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

In Pics: कश्मीर में जम गईं नदियां और झीलें, श्रीनगर में -13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

कश्मीर के अधिकांश इलाकों में इन दिनों शीत लहर का प्रकोप जारी है और घाटी में न्यूनतम तापमान -13 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है जिससे जलाशय जम गए हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Vineet Kumar Singh Published on: January 02, 2024 12:27 IST
घाटी में झरने तक जम गए...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV घाटी में झरने तक जम गए हैं।

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में शीत लहर के बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है और नदियों, झीलों एवं झरनों तक में पानी जम गया है। घाटी में ठंड ने ऐसी दस्तक दी है कि श्रीनगर में तापमान -13 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। तापमान के इतने नीचे जाने की वजह से झीलों, नदियों और झरनों पर बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। गुलमर्ग के द्रंग में बहने वाला झरना भी बर्फ में तब्दील हो चुका है। यहां तक कि पहाड़ों के नीचे से बहने वाली नदी भी पूरी तरह जम चुकी है। 

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है झरना

भीषण शीतलहर के चलते नदियों और झीलों का पानी बर्फ में तब्दील होने के बाद जो नजारा दिख रहा है वह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, और इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सबसे ज्यादा बर्फबारी और ठंड पड़ती है और यहां का तापमान -15 से -20 डिग्री तक भी चला जाता है जिसकी वजह से झरना पूरी तरह जम जाता है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि यहां आने वाले पर्यटक इसे देखकर हैरान और खुश हो जाते हैं।

Kashmir, Kashmir Winter, Kashmir Lakes, Kashmir Snowfall

Image Source : INDIA TV
पर्यटकों को खूब आनंद आ रहा है।

‘हम और ज्यादा बर्फबारी की दुआ करते हैं’

द्रंग के लोगों का मानना है कि जितनी ज्यादा बर्फबारी होगी, उतने ही ज्यादा पर्यटक यहां आएंगे। उन्होंने कहा कि इसीलिए हम हमेशा दुआ करते हैं कि यहां ज्यादा से ज्यादा बर्फबारी हो ताकि और अधिक पर्यटक यहां आएं। बता दें कि कश्मीर में इन दिनों भीषण शीतलहर चल रही है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

Kashmir, Kashmir Winter, Kashmir Lakes, Kashmir Snowfall

Image Source : INDIA TV
ठंड बढ़ी है लेकिन नजारे खूबसूरत हो गए हैं।

'चिल्लई कलां' के दौरान जम जाता है कश्मीर

बता दें कि 21 दिसंबर से कश्मीर में 40 दिनों की भीषण सर्दी का दौर शुरू हो गया है जिसे 'चिल्लई कलां' कहते हैं। इस दौरान कश्मीर के अधिकांश इलाकें बर्फ के आगोश में समा जाते हैं और नदियों से लेकर झीलों तक का पानी जम जाता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement