Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. पुंछ में बड़े हमले की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में IED और RDX बरामद, बढ़ाई गई गश्त

पुंछ में बड़े हमले की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में IED और RDX बरामद, बढ़ाई गई गश्त

पुंछ जिले के मेंढर इलाके में भारी मात्रा में आरडीएक्स और आईईडी बरामद किया गया है। वहीं इसके बाद सुरक्षा बलों की गश्ती बढ़ा दी गई है।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 29, 2024 9:54 IST, Updated : Nov 29, 2024 9:54 IST
भारी मात्रा में IED और RDX बरामद।
Image Source : INDIA TV भारी मात्रा में IED और RDX बरामद।

पुंछ: सुरक्षा बलों ने मेंढर में दो आईईडी और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। इसके बाद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, पुंछ जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। अधिकारियों के अनुसार, मेंढर तहसील के छाजला पुल के नीचे एक संदिग्ध वस्तु देखे जाने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र को तुरंत घेर लिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को दो आईईडी, एक किलोग्राम से अधिक वजन का आरडीएक्स जैसा विस्फोटक पदार्थ, एक बैटरी, दो कंबल और कुछ खाने-पीने की चीजें मिलीं।

पुंछ-मेंढर मार्ग को किया गया बंद

वहीं आज इस पूरे इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके अलावा पुंछ-मेंढर मार्ग को बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने इस बरामदगी को एक बड़ी सफलता करार देते हुए कहा कि यह आतंकियों द्वारा संभावित हमले की योजना का हिस्सा हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में जुड़े लोगों की पहचान करने और उनके इरादों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही हैं। 

आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार

इससे पहले गुरुवार को पुलिस की एक टीम ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर डोडा जिले के भद्रवाह क्षेत्र के दांडी इलाके से फिरदौस अहमद वानी नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो आतंकवादियों का एक कट्टर सहयोगी है। आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कथित तौर पर सीमा पार आतंकी आकाओं के संपर्क में था। अधिकारियों ने बताया कि वह डोडा में राष्ट्र विरोधी तत्वों के लिए पैर जमाकर आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि संदिग्ध और उसके आवास की गहन तलाशी में आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज बरामद हुए, जिन्हें आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। 

उधमपुर से भी एक सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर पाकिस्तान और पीओके से सक्रिय आतंकवादियों और उनके आकाओं के साथ मिलकर डोडा और उसके आसपास विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में पुलिस ने उधमपुर में कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत आतंकवादियों के एक कट्टर सहयोगी को गिरफ्तार किया है। (राही कपूर और एजेंसी इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें- 

आज से तीन दिन तक ओडिशा दौरे पर रहेंगे PM मोदी, भुवनेश्वर में करेंगे रोड शो

संभल में हाई अलर्ट! एक तरफ जुमे की नमाज, दूसरी तरफ कोर्ट में पेश होगी सर्वे रिपोर्ट; चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement