Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. हेमंत सोरेन बोले- झारखंड आदिवासियों का है, वे ही इस पर शासन करेंगे

हेमंत सोरेन बोले- झारखंड आदिवासियों का है, वे ही इस पर शासन करेंगे

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में कोई भी हिंदू खतरे में नहीं है, लेकिन विपक्षी पार्टी सिर्फ अपने हिंदू-मुस्लिम विमर्श के जरिए यहां तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: November 06, 2024 6:47 IST
हेमंत सोरेन - India TV Hindi
Image Source : PTI हेमंत सोरेन

झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होगा। इसके मद्देनजर सियासी दलों के नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है। इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कहा कि यह राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी की आलोचना करते हुए दावा किया कि राज्य में कोई भी हिंदू खतरे में नहीं है, लेकिन विपक्षी पार्टी सिर्फ अपने हिंदू-मुस्लिम विमर्श के जरिए यहां तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है।

झारखंड में कितने प्रतिशत आदिवासी हैं?

सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमने झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी और हम अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए भी लड़ेंगे। झारखंड आदिवासियों का है, इसलिए यहां आदिवासी ही राज करेंगे।" साल 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखंड की कुल जनसंख्या 32,988,134 है। इनमें से 26.21 प्रतिशत (8,645,042) आदिवासी हैं। रघुबर दास को छोड़कर, 2000 में बने राज्य के सभी मुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय से थे। सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता के सहयोग से अच्छा काम किया है और भविष्य में भी ऐसा ही करती रहेगी।

"CBI-ED के साथ मिलकर बीजेपी मुझे डरा रही है"

मुख्यमंत्री ने दावा किया, "सीबीआई और ईडी के साथ मिलकर बीजेपी मुझे डरा रही है और झूठे आरोपों के लिए मुझे जेल भी भेजा, लेकिन मैं झारखंड की धरती का बेटा हूं। मैं न तो डरता हूं और न ही कभी झुकता हूं।" प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूमि घोटाले से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को सोरेन को गिरफ्तार किया था, हालांकि उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। झारखंड की 81 विधानसभा सीट के लिए दो चरण में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

US Elections 2024: ट्रंप को केंटुकी, वर्जीनिया और इंडियाना में मिली जीत, हैरिस का वरमोंट पर कब्जा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement