श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जहां शनिवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर को ढेर कर एक बड़ी सफलता अर्जित की वहीं रविवार को पुलवामा से आतंकवादी के मददगार सज्जाद अहमद डार को गिरफ्तार किया। आरोपी का संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से है और लंबे समय से वह उनके लिए काम करता रहा है। सुरक्षाबलों ने सज्जाद अहमद डार के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
सुरागों के आधार पर हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक सज्जाद अहमद डार की गिरफ्तारी मंगलवार को पकड़े गए आतंकी मौलवी दानिश बशीर अहंगर से मिले सुरागों के आधार पर हुई। दानिश को सेना की इंटेलीजेंस विंग की सूचना के आधार पर उस समय पकड़ा गया था जब वह अपनी स्कूटी की डिक्की में ग्रेनेड लेकर जा रहा था। दानिश से मिले सुरागों के आधार पर पुलवामा और उससे सेट इलाकों में निगरानी तेज कर दी गई और सज्जाद अहमद डार को गिरफ्तार कर लिया गया। तफ्तीश में पता चला कि वह हिजबुल मुजाहिद्दीन का पुराना मददगार रहा है।
हथियार और गोला-बारूद बरामद
जानकारी के मुताबिक सेना की 55 आरआरके और जुम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने जब सज्जाद अहमद डार से पूछताछ की तो वह सभी आरोपों से मुकर गया। लेकिन जब उसके खिलाफ इकट्ठे किए गए सारे सबूत उसके सामने रखे गए तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। सज्जाद अहमद डार से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने उसकी दुकान से 1 पिस्तौल, 1 मैगजीन, 2 लाइव ग्रेनेड बरामद किया।