Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Handwara Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर की हंदवाड़ा सीट पर सज्जाद गनी लोन हुए विजेता, यहां जानें वोटों का अंतर

Handwara Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर की हंदवाड़ा सीट पर सज्जाद गनी लोन हुए विजेता, यहां जानें वोटों का अंतर

Handwara Election Result 2024: हंदवाड़ा सीट को जम्मू-कश्मीर का हॉट सीट माना जाता है। यह एक GEN सीट है जहां पर JKPC और JKNC पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और अंत में JKPCके उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की।

Written By: Adarsh Pandey
Updated on: October 08, 2024 16:17 IST
Handwara Election Result 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हंदवाड़ा विधानसभा चुनाव रिजल्ट

जम्मू कश्मीर में साल 2014 में आखिरी बार विधानसभा के चुनाव हुए थे। उसके बाद इस साल यानी 2024 में कुल तीन चरणों में वहां विधानसभा के चुनाव हुए। जम्मू-कश्मीर में 18 सिंतबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को तीन अलग-अलग चरणों में मतदान होने के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है। मगर हंदवाड़ा सीट पर हुई वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि इस सीट पर JKPC और JKNC पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। वोटों की गिनती पूरी होने के बाद JKPC की तरफ से चुनाव लड़ रहे सज्जाद गली लोन ने अपनी जीत दर्ज की। उन्हें कुल 29,812 वोट मिले थे और 662 वोटों के अंतर से उन्होंने जीत दर्ज की। वहीं दूसरे नंबर पर JKNC के उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रमजान रहें और उन्हें 29,150 वोट मिले।

इस सीट पर किसके बीच में रहा मुकाबला?

हंदवाड़ा सीट को 'हॉट सीट' कहा जाता है और यह एक GEN सीट है। आपको बता दें कि इस सीट पर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) एवं जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। विधानसभा चुनाव में इस सीट पर मकाबला JKPC से सज्जाद गनी लोन, JKNC-कांग्रेस गठबंधन से चौधरी मोहम्मद रमजान रहा। और अंत में सज्जाद गली लोन ने अपनी जीत दर्ज की।

हंदवाड़ा में किस पार्टी का रहता है बोलबाला?

आपको बता दें कि हंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा बोलबाला सिर्फ दो ही पार्टियों का है। इस सीट पर JKPC और JKNC का बोलबाला रहता है। जेकेपीसी के सज्जाद गनी लोन ने 2014 में हंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था। लोन के पिता अब्दुल गनी लोन ने 1967, 1972 और 1977 में तीन बार सीट का प्रतिनिधित्व किया था। जेकेएनसी के चौधरी मोहम्मद रमज़ान ने 1996, 1987 और 1983 में निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था। वहीं 2008 में भी जेकेएनसी के चौधरी मोहम्मद रमजान ने चौथी बार निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था।

सीट का चुनावी इतिहास

हंदवाड़ा सीट पर साल 2014 में हुए चुनावों की बात करें तो उस साल जेकेपीसी के सज्जाद गनी लोन ने 5 हजार 423 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 43.19% वोट शेयर के साथ कुल 29 हजार 355 वोट मिले थे। अब अगर साल 2008 की बात करें तो उस साल के चुनाव में जेकेएनसी के चौधरी मोहम्मद रमज़ान ने जीत हासिल की थी। उन्हें 48.38% वोट शेयर के साथ 27 हजार 907 वोट मिले थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement