Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Habba Kadal Election Result 2024: कश्मीर की हब्बा कदल सीट पर NC का कब्जा बरकरार, एक बार फिर जीतीं शमीम फिरदौस

Habba Kadal Election Result 2024: कश्मीर की हब्बा कदल सीट पर NC का कब्जा बरकरार, एक बार फिर जीतीं शमीम फिरदौस

Habba Kadal Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर की हब्बा कदल सीट पर 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 08, 2024 18:46 IST
हब्बा कदल विधानसभा चुनाव- India TV Hindi
हब्बा कदल विधानसभा चुनाव

Habba Kadal Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। ऐसे में इस चुनाव के नतीजे को लेकर लोगों में खासा दिलचस्पी देखी गई। राजधानी श्रीनगर के क्षेत्र में आने वाली हब्बा कदल सीट की बात करें तो यहां पर दूसरे चरण में 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। हब्बा कदल सीट से नेशनल कॉन्फ्रेस की उम्मीदवार शमीम फिरदौस ने बीजेपी के अशोक कुमार भट्ट को 9,538 वोटों के अंतर से हराया है।

किसके बीच मुकाबला? 

हब्बा कदल श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। यह क्षेत्र श्रीनगर में स्थित झेलम नदी के पास है। यहां से इस बार चुनावी मैदान में नेशनल कॉन्फ्रेस से शमीम फिरदौस, बीजेपी से अशोक कुमार भट्ट, पीडीपी से आरिफ इरशाद लैगरू, RLJP से संजय सराफ, JKAP से जिलानी हामिद कुमार, समाजवादी पार्टी से मोहम्मद फारूक खान और JKANC से मुजफ्फर शाह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी थे।

पिछले चुनाव के नतीजे

2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हब्बा कदल सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस को ही जीत मिली थी। तब मुकाबला NC की शमीम फिरदौस और BJP के मोती कौल के बीच था। शमीम फिरदौस को 4,955 वोट मिले थे, जबकि मोती कौल के खाते में 2,596 वोट आए।

सीट का सियासी इतिहास

साल 1962 में अस्तित्व में आई हब्बा कदल सीट पर शुरुआत में कांग्रेस को जीत मिली थी। कांग्रेस के टिकट पर दुर्गा प्रसाद धार सबसे पहले विधायक बने। फिर 1967 के चुनाव में कांग्रेस से एसके कौल ने जीत दर्ज की। 1972 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतने वाले गुलाम मोहम्मद भट बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस में आ गए और 1977 व 1983 में इस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता। 1987 में नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से प्यारे लाल हांडू विधायक बने। वह 1996 में भी चुने गए। साल 2002 के चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रमन मट्टू चुनाव जीते। 2008 में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम फिरदौस ने जीत हासिल की। वह 2014 में भी विजयी रहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement