Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच श्रीनगर में एक आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने सील कर दिया इलाका, सर्च ऑपरेशन जारी

गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच श्रीनगर में एक आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने सील कर दिया इलाका, सर्च ऑपरेशन जारी

Encounter in Kashmir: श्रीनगर के हरवान इलाके में सोमवार रात को दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में कर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Published : Dec 03, 2024 7:01 IST, Updated : Dec 03, 2024 9:58 IST
श्रीनगर में एक आतंकी ढेर- India TV Hindi
श्रीनगर में एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हरवान इलाके में सोमवार रात को दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में कर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना

सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर यह ऑपरेशन शुरू किया था। इलाके में किसी भी तरह की किसी आतंकी या संदिग्ध गतिविधि के होने का संदेह था। फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ इलाके में तलाशी ले रहे हैं। गोलियां चलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है और सुरक्षाबल इलाके में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

200 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त जब्त

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले में सोमवार को 200 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त तस्करी के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक, नियमित तलाशी के दौरान पुलिस दल ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जखानी में एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से आठ बोरियों में रखे हुए 211 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया और चूरापोस्त जब्त कर लिया। इस संबंध में उधमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तस्करी के इस प्रयास को समय रहते नाकाम कर दिया गया और पुलिस अब आरोपियों के अन्य सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- 

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने जारी किया समन, जानें मामला

आज से संसद सत्र शांतिपूर्वक चलने के आसार, सपा और टीएमसी सदन में उठा सकती है ये मुद्दा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement