Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. न्यू ईयर के जश्न के लिए सजने लगी वादियां, गुलमर्ग में उमड़े पर्यटक; होटल कई हफ्तों के लिए फुल

न्यू ईयर के जश्न के लिए सजने लगी वादियां, गुलमर्ग में उमड़े पर्यटक; होटल कई हफ्तों के लिए फुल

नए साल से पहले देशभर में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमने गए हैं। जम्मू-कश्मीर में भी पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची है। यहां गुलमर्ग में बर्फबारी के कारण पर्यटकों में आकर्षण का माहौल देखने को मिल रहा है। गुलमर्ग सफेद बर्फ की चादर में लिपटा हुआ गुलमर्ग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Khushbu Rawal Published : Dec 31, 2024 19:26 IST, Updated : Dec 31, 2024 19:26 IST
gulmarg
Image Source : PTI गुलमर्ग की प्राकृतिक सुंदरता

नए साल के जश्न की यह तस्वीर धरती पर जन्नत कहे जाने वाले खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस गुलमर्ग की है जहां माइनस 12 डिग्री के तापमान में देश के अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटक अनोखे अंदाज में नए साल का जश्न मनाते दिख रहे हैं। श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर कश्मीर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल गुलमर्ग हजारों पर्यटकों से भरा हुआ है। विशाल हिमालयी परिदृश्यों के बीच, गुलमर्ग बर्फ से लदे स्वर्ग में बदल गया है। बर्फ की चमचमाती चादर से सजा प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट एक जन्नत जैसे नजारे में बदल गया है। ठंडी बर्फीली वादियों में पर्यटक नाचते घूमते गाते दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वे जीवन के हर पल को पूरी तरह जीना चाहते हैं।  

gulmarg tourists

Image Source : INDIA TV
गुलमर्ग में पर्यटकों की भीड़।

गुलमर्ग में रोचक हुआ माहौल

कोई बर्फ से खेल रहा है, कोई बर्फ में नाच-गा रहा है तो कोई तस्वीरें खींच रहा है। यहां हर कोई नए साल की शुरुआत इस खूबसूरत एहसास के साथ करना चाहता है और इस नए साल को यादगार बनाकर अपने जीवन में संजोकर रखना चाहता है। देश के अलग-अलग राज्यों से नए साल का जश्न मनाने गुलमर्ग पहुंचे पर्यटकों ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि यह जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही शांति से भरी हुई है। यहां आकर ऐसा लगता है कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर की इन खूबसूरत ठंडी आबोहवा की गोद में है।

gulmarg
Image Source : PTI
गुलमर्ग

गुलमर्ग में 100% होटल हो चुके बुक

बता दें कि नए साल के मौके पर गुलमर्ग के सभी होटल और हट खचाखच भरे हुए हैं। इसकी मुख्य वजह गुलमर्ग में बर्फ की सफेद चादर और शून्य से नीचे का तापमान है जिसने यहां आए पर्यटकों को दीवाना बना दिया है। उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ संख्या में पर्यटक कश्मीर आएंगे। आंकड़ों के मुताबिक, नए साल के अवसर पर गुलमर्ग में 100%, श्रीनगर में 60% और पहलगाम में 60% होटल बुक हो चुके हैं।

यह भीड़ इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि मौसम विभाग ने नए साल के पहले हफ्ते में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों की भविष्यवाणी की है और कश्मीर में फिर बर्फबारी का अनुमान जताया है। वर्ष 2024 में पिछले सारे पर्यटक आगमन के रिकॉर्ड टूट गए हैं। इस साल 30 लाख पर्यटक कश्मीर घूमने आये।

यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से होगा नए साल का स्वागत, 6 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement