Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला

जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला

ग्रेनेड हमले के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस और सेना के जवानों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। साथ ही, सुरक्षाबलों को भी घने जंगलों में अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 20, 2025 23:24 IST, Updated : Mar 20, 2025 23:47 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड अटैक हुआ है। पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। गनीमत ये रही कि ग्रेनेड पुलिस की गाड़ी से कुछ दूरी पर गिरा और पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। धमाके के बाद सेना और पुलिस की SOG टीम राजौरी के थाना मंडी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

घनों जंगलों में अलर्ट मोड पर सुरक्षाबल

राजौरी जिले के थानामंडी तहसील के मनियाल गली इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। घटना के बाद उस इलाके में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ ने बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घने जंगलों में सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

पिछले महीने सेना की गाड़ी पर हुआ था हमला

बता दें कि पिछले महीने ही राजौरी जिले के सुंदरबनी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ था। राजौरी में एलओसी के पास घात लगाए सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया था। इसी जगह से आतंकी अक्सर घुसपैठ करते थे।

(रिपोर्ट- राही कपूर)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement