Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. पुंछ में आतंकवादियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला, दहशतगर्दों की धरपकड़ में लगे सुरक्षाबल

पुंछ में आतंकवादियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला, दहशतगर्दों की धरपकड़ में लगे सुरक्षाबल

सुरनकोट क्षेत्र में एक सैन्य शिविर के पीछे सैन्य चौकी पर आतंकवादियों ने दो ग्रेनेड दागे जिनमें एक फटा। बाद में तलाश अभियान के दौरान विशेषज्ञों ने दूसरे ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 04, 2024 14:37 IST, Updated : Dec 04, 2024 14:37 IST
security forces
Image Source : FILE PHOTO सुरक्षाबल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार तड़के आतंकवादियों ने एक सैन्य चौकी पर दो ग्रेनेड दागे जिनमें से केवल एक में विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ । उनके अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाश अभियान शुरू किया है।

आर्मी कैंप की चारदिवारी के पास मिला फटे हुए ग्रेनेड का सेफ्टी पिन

अधिकारियों ने बताया कि सुरनकोट क्षेत्र में एक सैन्य शिविर के पीछे सैन्य चौकी पर आतंकवादियों ने दो ग्रेनेड दागे जिनमें एक फटा। बाद में तलाश अभियान के दौरान विशेषज्ञों ने दूसरे ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि फटे हुए ग्रेनेड का सेफ्टी पिन सैन्य शिविर की चारदीवारी के समीप मिला। अधिकारियों के मुताबिक हमले के बाद आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में सघन तलाश अभियान शुरू किया है। 

LoC के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना

बता दें कि पिछले हफ्ते ही पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद, जिन्हें आतंकवादी माना जा रहा है उन्हें राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पुलिस कर्मियों के साथ मेंढर सेक्टर में बेहरी राख जंगल और उसके आसपास के गांवों को घेर लिया था। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच श्रीनगर में एक आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों ने सील कर दिया इलाका, सर्च ऑपरेशन जारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement