Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बाण गंगा में अब ये बड़ी सुविधा भी मिलेगी

वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बाण गंगा में अब ये बड़ी सुविधा भी मिलेगी

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर का शुभारंभ किया है। यह नया परिसर यात्रा मार्ग की भीड़ को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 25, 2025 14:44 IST, Updated : Mar 25, 2025 14:55 IST
बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर का हुआ शुभारंभ
Image Source : FILE PHOTO बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर का हुआ शुभारंभ

कटरा: मां वैष्णो देवी धाम के श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। आगामी चैत्र नवरात्र को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर (क्यू कॉम्प्लेक्स) का शुभारंभ किया है। यह नया परिसर खौस तौर से श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और यात्रा मार्ग की भीड़ को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

भव्य और सुविधाजनक कतार परिसर

यह नया कतार परिसर लगभग 10,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इस पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह परिसर एक साथ 20,000 श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारों का प्रबंध किया गया है, जिससे यात्रा मार्ग और अधिक व्यवस्थित रहेगा।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिसर में स्वच्छ पेयजल, आरामदायक प्रतीक्षा क्षेत्र और दिव्यांगजनों के लिए अलग प्रवेश द्वार भी बनाया गया है। इसके अलावा, परिसर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए संगमरमर से सजी भव्य द्योढ़ी भी बनाई गई है, जो दर्शकों को एक दिव्य अनुभव प्रदान कर रही है।

श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगा नया परिसर

हर वर्ष नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचते हैं, जिससे यात्रा मार्ग पर भारी भीड़ हो जाती है। ऐसे में यह नया कतार परिसर आने वाले समय में श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगा। यह परिसर कतारों में होने वाली अव्यवस्था से बचाने में सहायक सिद्ध होगा।

श्राइन बोर्ड के इस नए प्रयास से न केवल यात्रा व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव भी मिलेगा। इस बात की जानकारी श्राइन बोर्ड के सीओ अंशुल गर्ग ने दी है। 

(रिपोर्ट- राही कपूर)

ये भी पढ़ें-

सौरभ ने पैसे क्यों किए थे ट्रांसफर? रोजाना 2 बोतल शराब पी जाती थी मुस्कान; कई बड़े खुलासे

लोकसभा में आज फिर हंगामा, स्पीकर ओम बिरला बोले- राजनीतिक एजेंडे को लाना ठीक नहीं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement