Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. श्रीनगर से राजस्थान जा रहा ट्रक खाई में गिरा, चार लोगों की गई जान; VIDEO

श्रीनगर से राजस्थान जा रहा ट्रक खाई में गिरा, चार लोगों की गई जान; VIDEO

जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रीनगर से राजस्थान जा रहा एक ट्रक कल रात खाई में जा गिरा, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना झज्जर कोटली इलाके में उस वक्त हुई जब एक ट्रक पुल के डिवाइडर से टकरा गया।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: October 20, 2023 11:41 IST
truck accident- India TV Hindi
Image Source : ANI जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक

जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रीनगर से राजस्थान जा रहा एक ट्रक कल रात खाई में जा गिरा, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादस झज्जर कोटली इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के परखच्चे उड़े दिख रहे हैं।

पुल के डिवाइडर से टकराया ट्रक

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक ट्रक के पुल से नीचे गिर जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना झज्जर कोटली इलाके में उस वक्त हुई जब एक ट्रक पुल के डिवाइडर से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में ट्रक का चालक और खलासी भी शामिल हैं।

मुगल रोड को दो दिन बाद यातायात के लिए फिर से खुला
वहीं जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड को बुधवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया। यातायात अधिकारियों ने बताया कि मुगल रोड को बर्फबारी के कारण गत सोमवार को बंद कर दिया गया था लेकिन दो दिन बाद अब इस रोड पर वाहनों की आवाजाही की फिर से अनुमति दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मार्ग के दोनों तरफ फंसे सभी वाहनों को अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है। 

रणबीरेश्वर मंदिर का एक हिस्सा हुआ था ध्वस्त
इससे पहले जम्मू स्थित प्राचीन रणबीरेश्वर मंदिर का एक हिस्सा भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सोमवार की सुबह ध्वस्त हो गया था। मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रहे धर्मार्थ ट्रस्ट ने बताया था कि घटना में किसी की जान नहीं गई है और न ही कोई घायल हुआ है। धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने संवाददाताओं को बताया था, ‘‘यह जम्मू का प्राचीन मंदिर है। यह 200 वर्ष पुराना है। बारिश के बीच आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया।’’

ये भी पढ़ें-

गाजीपुर में उधारी के डीजल पर चल रहीं प्रशासन की गाड़ियां, एक करोड़ से ऊपर पहुंचा तेल का बकाया

गहलोत के बयान पर बोले सचिन पायलट- मैंने कभी जीतने योग्य उम्मीदवार का विरोध नहीं किया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement