Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. '45 साल से कांग्रेस में हूं... कुछ कारणों से चला गया था बाहर', वापस आज 'हाथ' का दामन थामेंगे ताज मोहिउद्दीन-VIDEO

'45 साल से कांग्रेस में हूं... कुछ कारणों से चला गया था बाहर', वापस आज 'हाथ' का दामन थामेंगे ताज मोहिउद्दीन-VIDEO

जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री ताज मोहिउ्ददीन ने कहा कि वह 45 साल से कांग्रेस में हैं। वह एक बार फिर इस पार्टी में आना चाहते हैं। इसके लिए वह फिर से कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: August 18, 2024 15:02 IST
कांग्रेस में शामिल होंगे ताज मोइउद्दीन- India TV Hindi
Image Source : X/@INCJAMMUKASHMIR कांग्रेस में शामिल होंगे ताज मोइउद्दीन

जम्मू-कश्मीर में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसी के साथ ही वहां पर सियासी हलचल भी तेज हो गई है। शनिवार को डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के नेता व पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह अब कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। इसका ऐलान उन्होंने खुद किया है। 

आजाद साहब को भी लाने की कर रहा हूं कोशिश

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के नेता ताज मोहिउद्दीन कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, 'मैं 45 साल से कांग्रेस में हूं। कुछ कारणों से मैं बाहर चला गया था। अब मैं घर लौट रहा हूं। मेरी आजाद साहब से कोई दुश्मनी नहीं है। हम एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर सफल नहीं हो सक। मैं आजाद साहब को वापस घर (कांग्रेस में) लाने की कोशिश कर रहा हूं। यह एक राष्ट्रीय पार्टी है। इस पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है।'

चार दशकों से कांग्रेस से जुड़े रहे

शनिवार को डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) से इस्तीफा देने के बाद मोहिउद्दीन ने कहा था कि वह कुछ ही दिनों में कांग्रेस में दुबारा शामिल हो जाएंगे। इसके साथ वह चार दशकों से अधिक समय से कांग्रेस पार्टी जुड़े रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने मुझे ऐसा करने को कहा

उन्होंने कहा था, 'मेरा इरादा 'घर वापसी' का है, लेकिन जब तक मैं अपने कार्यकर्ताओं से नहीं कहूंगा, तब तक ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता है। अब मेरे कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मुझसे ऐसा करने को कहा है। इसलिए मैं बहुत जल्द 'घर वापसी' करने वाला हूं।' 

अगस्त 2022 में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन ने आजाद के समर्थन में अगस्त 2022 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बाद में वह गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी पार्टी में शामिल हो गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement