श्रीनगर: राज्य में पिछले दिनों हुई बर्फबारी की वजह से आवागमन सेवाएं काफी प्रभावित हो गई थीं। हालांकि अब श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को हवाई यातायात बहाल कर दिया गया है। भारी बर्फबारी के कारण एक दिन पहले कश्मीर घाटी के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के एक अधिकारी ने बताया, “श्रीनगर के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं और हमें सामान्य परिचालन की उम्मीद है।” उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम से भारी हिमपात के कारण शनिवार को उड़ान परिचालन स्थगित करना पड़ा। अधिकारी ने कहा, “उड़ान संचालन फिर से शुरू करने से पहले हवाई पट्टी को साफ कर दिया गया और सुरक्षा से जुड़ी सभी जांच की गईं।”
श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर यातायात शुरू
बता दें कि कश्मीर में शुक्रवार शाम को मौसम की पहला भारी बर्फबारी हुई, जो शनिवार तक जारी रही। बर्फबारी के कारण विमान संचालन प्रभावित हुई और साथ ही 270 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को भी बंद करना पड़ा। एक यातायात अधिकारी ने बताया, "सड़क के विभिन्न हिस्सों पर जमा बर्फ को हटाने के बाद राजमार्ग को आज फिर से खोल दिया गया है।" उन्होंने बताया कि हाईवे पर फंसे वाहनों को निकाला जा रहा है। हालांकि भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड, सिंथन दर्रे, सोनमर्ग-करगिल अंतर-केंद्र शासित प्रदेश मार्ग और भद्रवाह-चंबा अंतर-राज्यीय मार्ग सहित कई अन्य महत्वपूर्ण अंतर-जिला मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहे। इसके अलावा ट्रेन सेवाएं भी निलंबित कर दी गईं।
जान लें एडवाइजरी
जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने एक परामर्श में कहा, "राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन जारी है। यात्रियों को अनुशासन का पालन करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि वाहनों को आगे निकालने की कोशिश से जाम लग सकता है।" साथ ही यात्रियों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी गई है, क्योंकि बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क पर फिसलन है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले से कश्मीर घाटी को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड बर्फ जमा होने के कारण बंद रहा। इसी प्रकार भारी बर्फबारी के कारण किश्तवाड़ में सिंथन दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सोनमर्ग-करगिल अंतर-केंद्र शासित प्रदेश मार्ग और भद्रवाह-चंबा अंतर-राज्यीय मार्ग भी भारी बर्फबारी के कारण बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन सड़कों से बर्फ हटाने और यातायात योग्य बनाने के प्रयास चल रहे हैं। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
पटियाला में सिख कार्यकर्ता पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान; दो शातिर गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार
ओडिशा में बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 4 की मौत; 40 लोग घायल