Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे पर फारूख अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान, दोनों देशों के रिश्ते पर कही ये बात

विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे पर फारूख अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान, दोनों देशों के रिश्ते पर कही ये बात

भारत के विदेश मंत्री फारूख अब्दुल्ला के पाकिस्तान दौरे को लेकर फारूख अब्दुल्ला ने बयान दिया है। फारूख अब्दुल्ला ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मेरी प्रार्थना है कि दुश्मनी समाप्त होगी और दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों की शुरुआत होगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Oct 05, 2024 08:45 pm IST, Updated : Oct 05, 2024 08:45 pm IST
विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे पर फारूख अब्दुल्ला का बयान।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे पर फारूख अब्दुल्ला का बयान।

श्रीनगर: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इसी महीने पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले हैं। पाकिस्तान में वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने भी बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई है कि एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा से दोनों देशों के बेहतर रिश्तों की शुरुआत होगी।

द्विपक्षीय वार्ता का भरोसा

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वे सभी मुद्दों पर बातचीत करने में समक्ष होंगे। आर्थिक मुद्दे हमारे लिए और स्वयं दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। मुझे भरोसा है कि वे द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वे मित्रवत रहेंगे और दोनों देशों के बीच बेहतर समझ बनाने की कोशिश करेंगे। मेरी ओर से उन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’’ 

बेहतर संबंधों के शुरुआत की उम्मीद

वहीं फारूख अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि क्या दोनों पड़ोसी देशों के बीच मतभेद सुलझने की कोई उम्मीद है? इसका जबाव देते हुए फारूख अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि इस बैठक से दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की शुरुआत होगी। फारूख अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘उम्मीद कर सकते हैं। कोई नहीं जानता कि वहां क्या होगा लेकिन मुझे उम्मीद है और मेरी प्रार्थना है कि दुश्मनी समाप्त होगी और दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्तों की शुरुआत होगी।’’

पाकिस्तान में होगी SCO मीटिंग

बता दें कि शुक्रवार की भारत की ओर से यह घोषणा की गई थी कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस्लामाबाद में होने वाली एससीओ मीटिंग में भाग लेंगे। दरअसल, लगभग 9 साल के बाद यह पहली बार होगा कि भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनातनी बनी हुई है। बता दें कि पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ की बैठक की मेजबानी करेगा। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू कश्मीर में इस बार किसकी बन सकती है सरकार? जानें एग्जिट पोल के आंकड़े

Jammu Kashmir Exit Poll: जम्मू-कश्मीर में BJP को कितनी सीटें मिल सकती हैं? सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़े

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। जम्मू और कश्मीर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement