Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. भारत में हो रहे G20 को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला- संयुक्त राष्ट्र की तुलना में ये एक बेहतर मंच

भारत में हो रहे G20 को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला- संयुक्त राष्ट्र की तुलना में ये एक बेहतर मंच

भारत में हो रही जी20 समूह की बैठकों को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि यह एक बेहतर मंच है, जहां ये 20 देश एक साथ मिलकर अपने मुद्दों पर चर्चा करते हैं। यह संयुक्त राष्ट्र की तुलना में एक बेहतर मंच है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Sep 08, 2023 21:36 IST, Updated : Sep 08, 2023 21:36 IST
Farooq Abdullah
Image Source : FILE PHOTO नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि जी20 समूह का मंच संयुक्त राष्ट्र से बेहतर है, क्योंकि इसमें 20 देश अपने मुद्दों पर चर्चा करते हैं और समाधान तलाशते हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि हालांकि जी20 की बैठक प्रत्येक सदस्य देश में बारी-बारी से होती है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है। अब्दुल्ला ने नेशनल कान्फ्रेंस के एक कार्यक्रम से इतर श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जी20 की बैठक एक सामान्य प्रक्रिया है। यह बारी-बारी से 20 देशों में होती है। यह एक बेहतर मंच है, जहां ये 20 देश एक साथ मिलकर अपने मुद्दों पर चर्चा करते हैं और उनके समाधान तलाशते हैं। यह संयुक्त राष्ट्र की तुलना में एक बेहतर मंच है।’’ 

भारत में जी20 बैठकें आयोजित होने पर क्या कहा?

वहीं जब फारूक अब्दुल्ला से ये सवाल पूछा गया कि भारत में बैठक आयोजित करना देश के लिए क्या मायने रखता है? इसपर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी बैठकें प्रत्येक सदस्य देश में बारी-बारी से होती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘क्या जी20 दूसरे देशों में नहीं हुआ? अगले साल इस समूह की बैठक ब्राजील में होगी, फिर इसके बाद इसकी बैठक समूह के किसी अन्य देश में होगी।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज का निमंत्रण मिला है, तो अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘नहीं’’। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति को मुझे क्यों आमंत्रित करना चाहिए? मुझे समझ नहीं आता कि राष्ट्रपति मुझे क्यों आमंत्रित करेंगी।’’ 

भारत और इंडिया नाम के विवाद पर भी बोले अब्दुल्ला
इतना ही नहीं भारत-इंडिया नाम को लेकर जारी विवाद के बारे में पूछे गए एक अन्य सवाल पर, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि संविधान में दोनों नाम हैं और दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप प्रधानमंत्री के विमान को देखें तो उसमें भी इंडिया और भारत दोनों लिखा हुआ है। मुझे दोनों में कोई अंतर नहीं दिखता, अगर किसी को कोई अंतर दिखता है तो वह जानता है, मुझे नहीं लगता। ये दोनों एक ही चीज है। यह मीडिया ही है जो विवाद पैदा करता है।’’ ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को इसे संसद के समक्ष रखने दीजिए और इसके बाद हम देखेंगे कि हमें क्या करना है।’’

ये भी पढ़ें-

सनातन को लेकर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बवाल जारी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात

पीएम मोदी डिग्री विवाद: अदालत ने मानहानि वाद में केजरीवाल की याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, कोर्ट में वकीलों ने दी ये दलीलें 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement