Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 'मुसलमानों के खिलाफ खत्म होगी नफरत', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला

'मुसलमानों के खिलाफ खत्म होगी नफरत', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, राम जितने आपके हैं उतने ही मेरे भी हैं। मैंने एक पाकिस्तानी विद्वान द्वारा कुरान का अनुवाद पढ़ा है और उन्होंने राम के बारे में भी बात की और कहा कि वह (राम) चाहते थे कि सभी लोग भाईचारे और प्रेम के साथ आगे बढ़ें।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 09, 2024 11:45 IST, Updated : Jan 09, 2024 11:45 IST
farooq abdullah
Image Source : PTI फारूक अब्दुल्ला

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत की समाप्ति की मार्ग प्रशस्त होगा। अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा कि वह हमेशा अपने दिल से भगवान राम की प्रशंसा करते हैं। यहां पार्टी की बैठक से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''कौन जाएगा (अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में) और कौन नहीं जाएगा यह उसकी पसंद है। मुझे उम्मीद है कि मंदिर के कपाट खुलने से लोगों के दिलों के दरवाजे भी खुलेंगे और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत समाप्त होगी। यह मेरी प्रार्थना है और भगवान मेरी आवाज सुनेंगे।''

'राम जितने आपके हैं उतने ही मेरे भी'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भगवान राम को लेकर अपनी टिप्पणी पर आलोचना या वोट नहीं मिलने से नहीं डरते। अब्दुल्ला ने कहा, ''राम जितने आपके हैं उतने ही मेरे भी हैं। मैंने एक पाकिस्तानी विद्वान द्वारा कुरान का अनुवाद पढ़ा है और उन्होंने राम के बारे में भी बात की और कहा कि वह (राम) चाहते थे कि सभी लोग भाईचारे और प्रेम के साथ आगे बढ़ें।'' उन्होंने कहा, ''महात्मा गांधी अक्सर कहा करते थे कि वह भारत को राम 'राज्य' बनाना चाहते हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। मैंने वर्षों से विभिन्न मंदिरों में अपने दिल से राम के 'भजन' गाए हैं और मैं किसी की आलोचना या वोट बैंक खोने से नहीं डरता क्योंकि मैं जानता हूं कि अगर हमें भारत और राज्य (जम्मू-कश्मीर) को बचाना है तो हमें यह करना होगा। आगे बढ़ने के लिए हमें हाथ मिलाना होगा।''

'कुछ लोग राम मंदिर के नाम पर मांगेंगे वोट'

भाजपा का नाम लिए बिना अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव पास आ रहे हैं और कुछ लोग आएंगे और 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए राम मंदिर के नाम पर वोट मांगेगे। उन्होंने कहा, ''वह वे लोग हैं, जो लोगों को धर्म, जाति और मजहब के नाम पर बांटते हैं और नफरत फैला रहे हैं।'' (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement