Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

पुलवामा के परिमाग इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना के जवान मौके पर तैनात हैं।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Amar Deep Published : Nov 11, 2023 15:20 IST, Updated : Nov 11, 2023 15:45 IST
आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी।
Image Source : ANI आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों के छिपे होने का मामला सामने आया है। वहीं अब सेना के जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया है। वहीं अब सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि पुलवामा के परिमाग इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस इलाके में लगातार आंतकियों के होने के इनपुट मिलते रहते हैं। 

मौके पर सेना के जवान तैनात

वहीं अब एक बार फिर पुलवामा के परिमाग इलाके में सेना को आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सेना के जवानों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया है। फिलहाल सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।  कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस और सेना के जवान मौके पर तैनात हैं। सेना की तरफ से मुठभेड़ अभियान चलाया जा रहा है।

छिपे हुए हैं आतंकवादी

आगे जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर एक से दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। आतंकवादियों को घेर लिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। जल्द ही मामले से जुड़ी अन्य जानकारी साझा की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  

सूरत रेलवे स्टेशन पर भीड़ के चलते कई यात्री बेहोश

श्रीनगर की डल झील में आग ने मचाया तांडव, कई हाउसबोट और झोपड़ियां जलकर खाक; करोड़ों का नुकसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement